20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

चरणदास मंहत बने छत्‍तीसगढ़ विधानसभा के अध्‍यक्ष

Previous
Next

रायपुर. छत्तीसगढ़ के सक्ती विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. चरण दास महंत सर्वसम्मति से विधानसभा अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। महंत ने गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। जोगी-बसपा गठबंधन की ओर से लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह उनके प्रस्तावक बने। उनके विरोध में अभी तक किसी भी दल ने अपना प्रत्याशी खड़ा नहीं किया है।

चरण दास महंत छत्तीसगढ़ विधानसभा के पांचवें अध्यक्ष बन गए। प्रोटेम स्पीकर रामपुकार सिंह की मौजूदगी में विधानसभा अध्यक्ष का चयन प्रक्रिया के तहत किया गया। गौरतलब हो कि 2018 के विधानसभा चुनाव में डॉ. चरण दास महंता को कांग्रेस कमेटी के चुनाव संचालन समिति का अध्यक्ष बनाया गया था। शुक्रवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर ने मंत्रियों और नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई।

मंहत के नामांकन के दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री रविंद्र चौबे सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। ​कांग्रेस के विधायक दल की संख्या के आधार पर इनका अध्यक्ष बनना था। इससे पहले बुधवार को ही संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे ने विपक्ष के सभी लोगों से समर्थन के लिए फोन किया था। चरणदास महंत एक मंझे हुए राजनीतिज्ञ माने जाते हैं। उनका लंबा राजनीति अनुभव रहा है। सांसद के साथ-साथ वो केंद्रीय राज्य मंत्री की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं। लंबे समय बाद उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ा। सक्ती विधानसभा से वो विधायक चुनकर आए हैं।

 डॉ. चरण दास महंत से जुड़ी खास बातें

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. चरणदास महंत छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का एक बड़ा चेहरा हैं। 2009 में 15 वीं लोकसभा के लिए छत्तीसगढ़ से अकेले कांग्रेसी सांसद चरणदास महंत ही थे। कांग्रेस ने वर्तमान के विधानसभा चुनाव में उन्हें सक्ति विधानसभा सीट से प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतारा था जहां से उन्होने जीत भी हासिल की। महंत का राजनीतिक सफर मध्यप्रदेश विधानसभा से शुरू हुआ। वे 1980 से 1990 तक दो कार्यकाल के लिए विधानसभा सदस्य रहे। 1993 से 1998 के बीच वह मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री भी रहे। 1998 में उन्हे 12वीं लोकसभा के लिए चुना गया। 1999 में भी 13वीं लोकसभा के लिए वे चुने गए। डॉ. महंत का जन्म छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में हुआ। महंत ने पीएचडी तक शिक्षा प्राप्त की है। चरण दास महंत एक लेखक के तौर पर भी जाने जाते है। उनकी अब तक तीन किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26566544

Todays Visiter:1637