27-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

प्रदेश के 8 संसदीय क्षेत्र में आज सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा मतदान

Previous
Next

सुरक्षा व्‍यवस्‍था के लिये 56 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात, अन्तर्राज्यीय नाके सील

भोपाल : शनिवार, मई 18, 2019, लोकसभा निर्वाचन-2019 में प्रदेश में चौथे चरण में 19 मई को 8 संसदीय क्षेत्र देवास (अजा), उज्जैन (अजा), मंदसौर, रतलाम (अजजा), धार (अजजा), इंदौर, खरगोन (अजजा) तथा खण्डवा में मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। निर्बाध मतदान के लिये केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल की 83 कंपनी, राज्‍य सशस्‍त्र पुलिस बल की 49 कंपनी और राज्‍य पुलिस के अधिका‍री-कर्मचारी सहित कुल 56 हजार 92  सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए 246 Quick Response Teams बनाई गई हैं। इस चरण में आने वाले जिलों के 104 अन्तर्राज्‍यीय तथा 162 अन्तर्जिला नाके सील कर दिये गये हैं। मतदान दलों, सेक्‍टर अधिकारियों एवं पुलिस बल परिवहन के लिये 10 हजार 600 से अधिक वाहन उपयोग में लाये जाएंगे। मतदानकर्मियों को बस द्वारा 18 मई को मतदान केन्‍द्रों के लिये रवाना किया जा चुका है।

साढ़े तीन हजार से अधिक क्रिटिकल मतदान केन्द्र

इन 8 संसदीय क्षेत्रों में चिन्हित क्रिटिकल मतदान केन्‍द्रों की संख्‍या 3636 है और 3700 से अधिक मतदान केन्‍द्रों पर वेबकास्टिंग/सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जायेगी। इस चरण में कुल 264 वल्‍नरेबल क्षेत्र चिन्हांकित किये गये हैं तथा 828 बाधा पहुँचाने वाले संभावित व्‍यक्तियों की पहचान की गई है। मतदान के दिन वल्‍नरेबल क्षेत्रों पर सेक्‍टर अधिकारियों द्वारा विशेष निगरानी रखी जायेगी।

प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

कानून-व्‍यवस्‍था बनाये रखने के लिये प्रदेश में इन क्षेत्रों में 40 हजार 887 व्‍यक्तियों पर प्रतिबंधात्‍मक कार्यवाही की गई है। कुल 60 हजार 475 लाइसेंसी हथियार जमा कराये गये हैं। साथ ही 9 हजार 416 अवैध हथियार जप्‍त किये गये हैं।

चौथे चरण के क्षेत्रों में  33 करोड़ से अधिक की नगदी और अन्‍य सामग्री जप्‍त

मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्‍ही.एल. कान्‍ता राव ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन-2019 में प्रदेश में निर्वाचन व्‍यय निगरानी का कार्य पुलिस, आबकारी, आयकर एवं अन्‍य एजेंसियों द्वारा किया जा रहा है। चौथे चरण के 8 संसदीय क्षेत्रों में निर्वाचन की घोषणा से 16 मई तक 33 करोड़ 10 लाख 19 हजार 935 की नगदी एवं अन्‍य सामग्री जप्‍त की गई है। इसमें  11 करोड़ 45 लाख 93 हजार 397 रूपये नगद, 13 करोड़ 42 लाख 57 हजार 857 की अवैध शराब, 2 करोड़ 69 लाख 56 हजार 375 के अवैध मादक पदार्थ, 2 करोड़  99 लाख 55 हजार 400 मूल्य की बहुमूल्‍य धातु तथा 2 करोड़ 52 लाख 56 हजार 906 रुपये मूल्य के अवैध सोना, चांदी शामिल हैं।

प्रदेश के चौथे चरण में 1 करोड़ 49 लाख से अधिक मतदाता निर्वाचक नामावली में पंजीकृत

लोकसभा निर्वाचन 2019 में प्रदेश में चौथे एवं अंतिम चरण में कुल 1 करोड़ 49 लाख 13 हजार 890 मतदाता पंजीकृत हैं। इसमें 76 लाख 15 हजार 610 पुरूष, 72 लाख 86 हजार 594 महिला एवं 484 अन्‍य मतदाता हैं। इस चरण में 11 हजार 202 सेवा मतदाता, जिनमें  10 हजार 906 पुरूष एवं 296 महिला मतदाता हैं, अपने मत का प्रयोग पोस्‍टल बैलेट से करेंगे। इस चरण के 8 संसदीय क्षेत्र में कुल 18 हजार 413 मतदान केन्‍द्रों पर मतदान होगा।

देवास (अजा) संसदीय क्षेत्र में कुल 17 लाख 57  हजार 460 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें पुरूष मतदाता 9 लाख 11 हजार 218, महिला मतदाता 8 लाख 46 हजार 210 एवं अन्‍य 32 है। कुल 2 हजार 319 मतदान केन्‍द्र हैं।

उज्जैन (अजा) संसदीय क्षेत्र में कुल 16 लाख 59  हजार 643 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 8 लाख 49 हजार 262 पुरूष, 8 लाख 10 हजार 309 महिला एवं 72 अन्‍य मतदाता हैं। यहाँ कुल 2 हजार 66 मतदान केन्‍द्र हैं।

मंदसौर संसदीय क्षेत्र में कुल 17 लाख 58 हजार 246 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे।  इनमें 8 लाख 99 हजार 201 पुरूष, 8 लाख 59 हजार 19 महिला एवं 26 अन्‍य मतदाता हैं। यहाँ कुल 2 हजार 159 मतदान केन्‍द्र हैं।

रतलाम (अजजा) संसदीय क्षेत्र में कुल 18 लाख 50 हजार 613 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे।  इनमें 9 लाख 29 हजार 35 पुरूष, 9 लाख 21 हजार 549 महिला एवं 29 अन्‍य मतदाता हैं। यहाँ कुल 2 हजार 348 मतदान केन्‍द्र हैं।

धार (अजजा) संसदीय क्षेत्र में कुल 17 लाख 84 हजार 848  मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 9 लाख 8 हजार 291 पुरूष, 8 लाख 76 हजार 508 महिला एवं अन्‍य 49 मतदाता हैं।  यहाँ कुल 2 हजार 226 मतदान केन्‍द्र हैं।

इंदौर संसदीय क्षेत्र में कुल 23 लाख 49 हजार 476  मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 12 लाख 7 हजार 371 पुरूष, 11 लाख 41 हजार 925 महिला एवं अन्‍य 180 मतदाता हैं। यहाँ  कुल 2 हजार 575 मतदान केन्‍द्र हैं।

खरगोन (अजजा) संसदीय क्षेत्र में कुल 18 लाख 34 हजार 12 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 9 लाख 28 हजार 781 पुरूष, 9 लाख 5 हजार 212 महिला एवं अन्‍य 19 मतदाता हैं। यहां  कुल 2 हजार 350 मतदान केन्‍द्र हैं।

खंडवा संसदीय क्षेत्र में कुल 19 लाख 8 हजार 390 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 9 लाख 82 हजार 451 पुरूष, 9 लाख 25 हजार 862 महिला एवं अन्‍य 77 मतदाता हैं। यहां  कुल 2 हजार 370 मतदान केन्‍द्र हैं।

प्रदेश में चौथे चरण में 18 हजार 411 मतदान केन्‍द्रों पर लगेंगी 25 हजार से अधिक बैलेट यूनिट

मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्‍ही.एल. कान्‍ता राव ने बताया है कि प्रदेश में चौथे चरण के मतदान के लिये 19 मईको 8 संसदीय क्षेत्रों के 16 जिलों में 25 हजार 208 बैलेट यूनिट, 22 हजार 118 कन्‍ट्रोल यूनिट एवं 23 हजार 35 व्‍हीव्‍हीपेट का उपयोग किया जायेगा। इंदौर संसदीय क्षेत्र में 15 से अधिक उम्‍मीदवार होने से दो बैलेट यूनिट लगाई जायेंगी। चौथे चरण में कुल 18,411 मतदान केन्‍द्रों पर कुल 81,032 मतदान कर्मी नियुक्‍त किए गए हैं ।

इलेक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का परिवहन करने वाले मतदान दलों एवं सेक्‍टर मजिस्‍ट्रेट के 6,770 से अधिक वाहनों में GPS Device लगाये गये हैं।मतदान केन्‍द्रों में मतदान दलों के अलावा 1,844 सेक्‍टर मजिस्‍ट्रेट तैनात किये गये हैं, जोरिटर्निंग ऑफिसर को मतदान प्रतिशत की जानकारी उपलब्‍ध करायेंगे तथा कानून-व्‍यवस्‍था पर नजर रखेंगे। इस चरण में 256 एफ.एस.टी.और 320 एस.एस.टी.द्वारा मतदान के दिन सतत निगरानी रखेंगे।



Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26616936

Todays Visiter:3224