25-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

पुलिस टीम ने जयपुर-राजस्थान में चल रहे, अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले अवैध कॉल सेंटर में दी दबिश

Previous
Next

कॉल सेंटर के कार्य कर रहे 15 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर किया थाना शिप्रापथ जयपुर को सुपुर्द

भोपाल में संचालित किया जा रहे अवैध कॉल सेंटर के संचालक  अभिषेक पाठक को देता था सलाह
अवैध कॉल सेंटर के लिए उपयोग किये जाने वाली साइबर तकनीक उपलब्ध  करवाता था
पूर्व में संचालक अभिषेक पाठक को उपलब्ध करा चुका है अमेरिकन नागरिकों का डाटा
अमेरिकी नागरिकों से राशि  हवाला एवं Bitcoin के माध्यम से प्राप्त करने में करता था आरोपी अभिषेक पाठक की मदद
भोपाल में अवैध कॉल सेंटर के मामले के मास्टर माइंड टीकम थेनुआ को जयपुर से लिया हिरासत में


विशेष पुलिस महानिदेशक (साइबर) श्रीमति अरुणा मोहन राव एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री राजेश गुप्ता के मार्गदर्शन तथा पुलिस अधीक्षक, साइबर श्री राजेश सिंह भदौरिया के निर्देशन में साइबर थाना भोपाल की टीम ने अपराध क्र. 166/18 जिसमें इन्द्रपुरी भोपाल से अमेरिकी नागरिकों से वित्तीय ठगी करने वाले अवैध कॉल सेंटर में छापा मारकर 07 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की थी उसी कड़ी में आरोपियों से पूछताछ के दौरान टीकम थेनुआ नाम के व्यक्ति के नाम का खुलासा किया गया था जो  कॉल सेंटर के संचालक अभिषेक पाठक को आधुनिक तकनीकी सहायता, संचालन हेतु सलाह, अमेरिकन नागरिकों का डाटा उपलब्ध कराने तथा राशि अमेरिका से भारत में प्राप्त करने में मदद करता था को जयपुर राजस्थान से हिरासत में लिया है|

पुलिस अधीक्षक  श्री राजेश सिंह भदौरिया द्वारा बताया गया कि आरोपी टीकम थेनुआ की गिरफ़्तारी हेतु निरीक्षक अभिषेक सोनेकर के नेतृत्व में एक टीम आरोपी टीकम थेनुआ की तलाश में राजस्थान रवाना की गयी थी | टीम ने आरोपी को दिनांक 11/09/18 को जयपुर से गिरफ्तार किया | आरोपी जयपुर में इसी तरह का कॉल सेंटर में कार्य करता पाया गया| साइबर पुलिस भोपाल की टीम ने संभावित स्थान पर दबिश देकर जयपुर में बीच शहर में चल रहे कॉल सेंटर से टीकम थेनुआ को गिरफ्तार किया | जयपुर में चल रहे कॉल सेंटर में कुल 15 व्यक्ति कार्यरत थे जो अलग अलग राज्यों से आकर जयपुर में अवैध कॉल सेंटर से अमेरिकन नागरिकों से धोखाधड़ी कर रहे थे | इसकी सूचना साइबर भोपाल की टीम ने तत्काल जयपुर के वरिष्ट पुलिस अधिकारियों को दी तथा अधिकार क्षेत्र न होने से कॉल सेंटर में कार्य कर रहे वाकी सभी सदस्यों एवं कॉल सेंटर को जयपुर पुलिस के सुपुर्द किया गया | गिरफ्तार आरोपी से अपराध के संबंध में साइबर पुलिस द्वारा सघन पूछताछ की जा रही है | अपराध के तार देश के किन-किन राज्यों में है तथा विदेश के किसी नागरिक की संलिप्तता है तो इन तथ्यों को खंगाला जा रहा है | आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक अभिषेक सोनेकर उपनिरीक्षक विनय नरवरिया, आर. धर्मेन्द्र शर्मा, आर. सुरेश मीणा की विशेष भूमिका रही जिन्होंने जयपुर में न केवल आरोपी को तलाश किया बल्कि अवैध कॉल सेंटर को भी उजागर किया |

 
आरोपी का विवरण:-
नाम- टीकमजीत थेनुआ पिता- बाबूसिंह, उम्र:- 25 वर्ष, निवासी- जिला हाथरस, उ.प्र., शिक्षा- 12वीं

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26602856

Todays Visiter:4538