26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

प्याज के दाम पर सीतारमण का विरोध कर रहे तहसीन पूनावाला को घसीटते हुए ले गई पुलिस

Previous
Next

नई दिल्ली. देश भर में प्याज  (Onion price) की बढ़ रही कीमतों को लेकर लोगों में गुस्सा है. वहीं सरकार का दावा है कि अन्य देशों से प्याज मंगा कर कीमतें कम करने की कोशिश की जा रही है. संसद में प्याज के मुद्दे पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Niramal sitharaman)ने कहा कि 'मैं बहुत ज्यादा प्याज-लहसुन नहीं खाती, इसलिए चिंता न करें. मैं ऐसे परिवार से आती हूं, जिसे प्याज की कोई खास परवाह नहीं है.'

सीतारमण के इस बयान के विरोध में राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पूनावाला (Tehseen poonawala) ने संसद के पास विजय चौक पर प्याज के साथ प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्हें दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस की धक्का मुक्की में वह जमीन पर गिर गए और पुलिस उन्हें घसीटते हुए जिप्सी तक ले गई. पूनावाल ने एक व्हीलचेयर पर प्याज रखा था. जिसे लेकर वह प्रदर्शन कर रहे थे.

सीतारमण ने दिया यह बयान....
बता दें बुधवार को संसद में निर्मला सीतारमण के बयान से पहले एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने प्याज के किसानों का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, 'मैं सरकार से प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर एक सवाल करना चाहती हूं. सरकार मिस्र से प्याज मंगवा रही है, जो प्याज की कीमत कम करने के लिए जरूरी भी है. मैं सरकार के इस कदम की सराहना भी करती हूं, लेकिन मैं सरकार से पूछना चाहती हूं कि आखिर प्याज का उत्पादन गिर क्यों गया?'

उन्होंने कहा, 'मैं महाराष्ट्र से आती हूं, जहां बड़े पैमाने पर प्याज की पैदावार की जाती है. यहां के छोटे किसान जो प्याज का उत्पादन करते हैं, उन्हें बचाने की जरूरत है.'

गुरुवार को अश्विनी चौबे ने कहा मैं शाकाहारी-
इस पर निर्मला सीतारमण ने कहा- 'मैं बहुत ज्यादा प्याज-लहसुन नहीं खाती, इसलिए चिंता न करें. मैं ऐसे परिवार से आती हूं, जिसे प्याज की कोई खास परवाह नहीं है.' वित्त मंत्री के इस बयान के बाद संसद में हंसी के ठहाके लगे.'

संसद प्रांगण में प्याज के दाम से जुड़े सवाल पर अश्विनी चौबे ने कहा कि - 'मैं शाकाहारी आदमी और मैंने कभी प्याज चखा भी नहीं है. तो मेरे जैसे आदमी को क्या मालूम की प्याज का क्या है...'

साभार- न्‍यूज 18

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26608179

Todays Visiter:2278