02-May-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

शर्त पर राजनीति में एंट्री ले सकती हैं पीएम मोदी की फैन कंगना रनौत!

Previous
Next

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी बोल्ड इमेज के लिए जानी जाती हैं. केवल उनके किरदार ही बोल्ड और सबसे अलग नहीं, बल्कि उनके बयान भी काफी स्ट्रॉन्ग होते हैं. न्यूज 18 इंडिया के राइजिंग समिट 2018 में पहुंचीं कंगना ने अपनी इसी बोल्ड बयानबाजी का परिचय दिया. वह न्यूज 18 के मंच से खुलकर बोलती नजर आईं. यहां उन्होंने पहली बार राजनीति पर अपने विचार खुलकर सबके सामने रखे थे.

कंगना ने कहा, मुझे लगता है कि नेशनलिस्ट होने और फंडामेंटलिस्ट होने में फर्क है. मैं धर्म पर यकीन नहीं रखती, जो मेरा देश है मैं वही हूं. आप अपने देश से शर्मिंदा क्यों हैं? जब अमेरिका अपने देश के नेशनल एंथम के साथ खड़ा होता है तो हम क्यों नहीं हो सकते?' उन्होंने कहा, आजकल लोग समझते हैं कि अपने देश के बारे में बुरा कहना कूल है. युवा जनरेशन हमेशा शिकायत करती है. यह एटिट्यूड सही नहीं है. देश गंदा है तो आप मेहमान हैं क्या? साफ करिए. इंफ्रास्ट्रक्चर जहां अच्छा है वहां जाओ, इमिग्रेशन का थप्पड़ पड़ेगा तो पता चलेगा.

कंगना ने कहा, मुझे लगता है कि राजनीति एक बेहतरीन फील्ड है. इसे अक्सर गलत समझा जाता है. मुझे बस नेताओं का फैशन सेंस नहीं पसंद है. अगर वो मेरा फैशन सेंस चेंज न करें तो मुझे राजनीति में शामिल होने में कोई दिक्कत नहीं है.

इतना ही नहीं कंगना ने खुद को मोदी फैन भी बताया. पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, मैं मोदी की बड़ी फैन हूं. मैं बहुत ज्यादा पेपर नहीं पढ़ती हूं. पर वह एक सक्सेस स्टोरी हैं, एक आम आदमी की महत्वाकांक्षा, एक चायवाला आज देश का पीएम है. यह उनकी नहीं देश के लोकतंत्र की जीत है. दुनिया परफेक्ट नहीं हो सकती लेकिन इसे हम बैलेंस बना सकते हैं.

साभार- न्‍यूज 18

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26662822

Todays Visiter:2397