25-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

देश भर के पुलिस बलों के खिलाड़ी बड़ी झील में दिखाएँगे अपने जौहर

Previous
Next

अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्‍पोर्टस प्रतियोगिता 12 से 16 दिसंबर तक
तैयारियों के सिलसिले में स्‍पेशल डीजी श्री यादव ने लीं वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक


भोपाल, 14 नवंबर 2019/ देश के विभिन्‍न राज्‍यों के पुलिस बल एवं केन्‍द्रीय पुलिस संगठनों से जुड़े जाने-माने खिलाड़ी राजधानी भोपाल स्थित बड़ी झील में अपने जौहर दिखाएँगे। मौका होगा मध्‍यप्रदेश पुलिस की मेजबानी में अगले माह आयोजित होने जा रही अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्‍पोर्टस प्रतियोगिता का। यह प्रतियोगिता 12 से 16 दिसंबर तक बड़ी झील में आयोजित होगी। अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्‍पोर्टस प्रतियोगिता से संबंधित व्‍यवस्‍थाओं को सुव्‍यवस्थित ढ़ंग से अंजाम देने के लिए अलग-अलग समितियाँ गठित की गईं हैं। विशेष पुलिस महानिदेशक श्री विजय यादव ने गुरूवार को समि‍तियों के प्रभारियों की बैठक लेकर आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिए।

यहाँ पुलिस मुख्‍यालय के सभागार में आयोजित हुई बैठक में विशेष पुलिस महानिदेशक श्री यादव ने निर्देश दिए कि अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्‍पोर्टस प्रतियोगिता की सभी तैयारियों को अंतर्राष्‍ट्रीय खेल प्रतियोगिता के मापदंडो को ध्‍यान में रखकर अंतिम रूप दें। उन्‍होंने कहा प्रतियोगिता में भाग लेने आ रहे खिलाड़ियों एवं ऑफिसियल्‍स के लिए आवास इत्‍यादि व्‍यवस्‍थाएँ उत्‍कृष्‍ट हों। उन्‍होंने कहा प्रतियोगिता का व्‍यापक प्रचार-प्रसार भी करें, जिससे प्रदेश के खेल प्रेमी एवं खिलाड़ी भी राष्‍ट्रीय स्‍तर की इस प्रतियोगिता का आनंद ले सकें।

प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक स्‍तर के एवं अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारियों की अध्‍यक्षता में विभिन्‍न समितियाँ गठित की गईं हैं। जिनमें मुख्‍य आयोजन समिति के अलावा वित्‍त, आवास व्‍यवस्‍था, बैठक व्‍यवस्‍था, परिवहन एवं यातायात, सुरक्षा व्‍यवस्‍था, उद्घाटन व समापन कार्यक्रम की साज-सज्‍जा, स्‍मारिका प्रकाशन, चिकित्‍सा व्‍यवस्‍था, सांस्‍कृतिक कार्यक्रम, संचार, स्‍थल एवं उपकरण, तकनीकी एवं स्‍वागत इत्‍यादि समितियाँ शामिल हैं।

अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्‍पोर्टस प्रतियोगिता में खासतौर पर कयाकिंग, केनोइंग व रोइंग खेल प्रतिस्‍पर्धाओं में खिला‍ड़ी अपना दम-खम दिखाएँगे। मध्‍यप्रदेश पुलिस की मेजबानी में वर्ष 2003, 2007, 2013 एवं 2017 में भी अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्‍पोर्टस प्रतियोगिता आयोजित हो चुकी हैं।

बैठक में इनकी रही मौजूदगी

बैठक में अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक अपराध अनुसंधान श्री राजीव टंडन, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण श्रीमती अनुराधा शंकर, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक गुप्‍तवार्ता श्री एस.डब्‍ल्‍यू नकवी, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक प्रशासन श्री कैलाश मकवाणा, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक दूरसंचार श्री उपेन्‍द्र जैन, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक प्रबंध श्री डी.श्रीनिवास राव, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक भोपाल जोन श्री आदर्श कटियार, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक आपदा प्रबंधन श्री डी.सी.सागर, पुलिस महानिरीक्षक रेल श्री जयदीप प्रसाद, उप पुलिस महानिरीक्षक कानून व्‍यवस्‍था श्री मनोज शर्मा, सहायक पुलिस महानिरीक्षक एवं मुख्‍य आयोजन समिति के सचिव श्री आशुतोष प्रताप सिंह, सेनानी 23 वी वाहिनी सुश्री सिमाला प्रसाद व सेनानी 25 वी वाहिनी श्री मनोज कुमार सिंह सहित अन्‍य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26601900

Todays Visiter:3582