20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

पौधे रोपे, सफाई की, रक्तदान कर मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन

Previous
Next

सेवा सप्ताह के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए प्रदेश अध्यक्ष, केन्द्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 14 से 20 सितंबर तक पूरे देश में सेवा सप्ताह मना रही है। प्रधानमंत्री के जन्मदिन 17 सितंबर को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह ने श्योपुर, केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्रसिंह तोमर ने मुरैना में वृक्षारोपण एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान मंदसौर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर सेवा सप्ताह में शामिल हुए। सेवा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न सेवा बस्तियों में मेडिकल कैंप, रक्तदान शिविर एवं स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रम करके प्रधानमंत्री जी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं।

प्रदेश अध्यक्ष ने दिलाया स्वच्छता का संकल्प

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिवस की बधाई दी। उन्होंने श्योपुर में सेवा सप्ताह के तहत विवेकानंद पार्क में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पौधारोपण किया। इस अवसर पर संभागीय संगठन मंत्री श्री शैलेन्द्र बरूआ, विधायक श्री सीताराम आदिवासी, जिलाध्यक्ष श्री गोपाल आचार्य सहित जिला जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पूर्व मुख्यमंत्री ने बाढ पीडितों को सहायता सामग्री वितरित कर मनाया सेवा सप्ताह

पूर्व मुख्यमंत्री एवं पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा सप्ताह के अंतर्गत मंदसौर में बाढ पीडित इलाकों में पहुंचकर पीडितों को सहायता सामग्री वितरित की। जिसके पश्चात उन्होंने स्वच्छता अभियान में भाग लिया। श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री जी एक व्यक्ति नहीं संस्था है। मोदी जी भारत को भगवान का वरदान है। उनके नेतृत्व में 21 वी सदी भारत की होगी। उनके नेतृत्व में वैभवशाली, गौरवशाली, समृद्ध और संपन्न भारत का निर्माण हो रहा है। मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरू बने और जनता का कल्याण हो यही कामना है। स्वच्छता अभियान में प्रदेश महामंत्री श्री बंशीलाल गुर्जर, सांसद श्री सुधीर अग्रवाल, जिलाध्यक्ष श्री राजेन्द्र सुराना सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। उज्जैन में श्री चौहान ने मंदसौर, नीमच के बाढ पीडितों के लिए एकत्रित राहत सामग्री से भरा ट्रक रवाना किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता श्री बाबूलाल जैन, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन, श्री मोहन यादव, जिलाध्यक्ष श्री विवेक जोशी, श्री श्याम बंसल, श्री ओम जैन, श्री इकबाल िंसह गांधी, श्री प्रदीप पाण्डे सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

युवा मोर्चा ने लगाया रक्तदान शिविर

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा सप्ताह के चौथे दिन राजधानी भोपाल में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अभिलाष पाण्डे ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की बधाई देते हुए आज के दिन को सेवा व समर्पण दिवस के रूप में मनाए जाने की आवश्यकता प्रतिपादित की। युवा मोर्चा ने आज प्रदेश भर में रक्तदान शिविर एवं पॉलिथिन मुक्त शैक्षणिक संस्थान का संकल्प लिया है। रक्तदान शिविर के बाद युवा मोर्चा ब्लड डायरेक्टरी तैयार करेगा ताकि इसका लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले। कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश मंत्री श्री पंकज जोशी, प्रदेश प्रवक्ता श्री आलोक संजर, जिलाध्यक्ष श्री विकास विरानी ने भी संबोधित करते हुए सेवा सप्ताह में आयोजित सामाजिक एवं रचनात्मक कार्यो में भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया। इस अवसर पर पिछडा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री भगतसिंह कुशवाह, युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अंशुल तिवारी, प्रदेश मंत्री श्री अश्विनी राय, जिलाध्यक्ष श्री प्रमोद शर्मा, महामंत्री श्री गोपाल तोमर सहित बडी संख्या में मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इंदौर नगर में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रजी मोदी का जन्मदिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभी विधानसभाओं में उत्साहपूर्वक मनाया और उनके दीर्घायु वह स्वस्थ जीवन की कामना की। इंदौर के 85 वार्डो में कार्यकर्ताओं ने मोदीजी के जन्मदिन पर हवन, यज्ञ, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण एवं सेवा कार्यो का आयोजन किया। विद्यानगर गुरूद्वारा में प्रधानमंत्री जी के दीर्घायु के लिए पाठसाहब और अरदास हुई। इस अवसर पर सांसद श्री शंकर लालवानी, श्री गोपीकृष्ण नेमा, श्री मुकेश सिंह राजावत, श्री गणेश गोयल, श्री घनश्याम शेर सहित जिला पदाधिकारी उपस्थित थे। इसी प्रकार अलग अलग विधानसभाओं में श्री आकाश विजयवर्गीय, श्री रमेश मेंदोला, श्रीमती मालिनी गौड, वरिष्ठ नेता श्री मधु वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुदर्शन गुप्ता ने स्वच्छता अभियान, गौसेवा एवं बच्चों को कॉपी वितरण कर मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। सागर में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रजी मोदी का जन्मदिन उत्साहपूर्वक मनाया गया। सांसद श्री राजबहादुर सिंह के नेतृत्व में श्री नरेन्द्र मोदी के सपने को पॉलिथिन मुक्त भारत बनाने के लिए कपड़ों के थैले वितरित किए और वृक्षारोपण किया। जबलपुर में प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस पर सभी मंडलों में स्वच्छता अभियान, पॉलिथिन मुक्त अभियान और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री अशोक रोहाणी, महापौर श्रीमती डॉ. स्वाति गौडबोले, जिला अध्यक्ष श्री जीएस ठाकुर, श्री अंचल सोनकर सहित जिला पदाधिकारी उपस्थित थे। ग्वालियर के सभी विधानसभाओं में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया गया। किसान मोर्चा द्वारा अस्पतालों में फल वितरण किया गया। रीवा में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर दिव्यांग विद्यालय में 300 से अधिक बच्चों को भोजन एवं वस्त्र वितरित किए गए। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला, सांसद श्री जनार्दन मिश्रा, श्री जितेन्द्र लिटोलिया, श्री विद्याप्रकाश श्रीवास्तव सहित पार्टी के नेतागण उपस्थित थे। होशंगाबाद में जिलाध्यक्ष श्री हरिशंकर खटीक ने कार्यकर्ताओं के साथ सेठानी घाट पर गरीबों को भोजन वितरण कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन पर दीर्घायु की कामना की।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26571459

Todays Visiter:6552