20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

Madhya Pradesh में स्थाई कर्मचारी भी अब 60 की जगह 62 साल में होंगे सेवानिवृत्त

Previous
Next

भोपाल। दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों से स्थाईकर्मी बने कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु सरकार दो साल बढ़ाने जा रही है। इसका लाभ तृतीय श्रेणी के स्थाई कर्मचारियों को मिलेगा। इनकी सेवानिवृत्ति आयु अभी साठ साल ही है। इसके लिए सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ.गोविंद सिंह ने प्रस्ताव की फाइल पर शुक्रवार को दस्तखत कर दिए। चतुर्थी श्रेणी के स्थाईकर्मियों की सेवानिवृत्ति आयु पहले से 62 साल है।

प्रदेश में पदोन्नति पर प्रतिबंध होने की वजह से कर्मचारियों को हो रहे आर्थिक नुकसान की पूर्ति के लिए तत्कालीन शिवराज सरकार ने सेवानिवृत्ति की आयु 60 से बढ़ाकर 62 साल कर दी थी। दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी शासकीय नहीं होते हैं इसलिए यह प्रावधान उनके ऊपर लागू नहीं हो रहा था।

कुछ निगम, मंडलों ने अपने यहां चतुर्थ श्रेणी में तो इस प्रावधान को लागू कर दिया पर जो स्थाईकर्मी तृतीय श्रेणी के समकक्ष पदों पर काम कर रहे थे, उनका मामला अटका हुआ था।

सामान्य प्रशासन विभाग ने इस मामले में वित्त विभाग से अभिमत मांगा था। विभाग की सकारात्मक राय मिलने के बाद सामान्य प्रशासन मंत्री ने प्रस्ताव को अनुमोदन दे दिया। अब इसे कैबिनेट के सामने रखा जाएगा। इससे तय होगा कि इसका लाभ कब से दिया जाना है। सरकार के इस कदम का फायदा लगभग आठ हजार स्थाई कर्मचारियों को मिल सकता है।

साभार- नईदुनिया

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26570122

Todays Visiter:5215