04-Aug-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

पीसीसी चीफ पटवारी ने स्थानीय वरिष्ठ नेताओं, ब्लाक अध्यक्षों, मण्डलम, सेक्टर प्रभारियों से बुधनी उपचुनाव की रणनीति पर की चर्चा

Previous
Next

भोपाल, 12 जुलाई 2024  हाल ही में नियुक्त हुई बुधनी विधानसभा में आगामी समय में विधानसभा के उपचुनाव होना निश्चित है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज बुधनी विधानसभा के वरिष्ठ नेताओं, ब्लॉक अध्यक्षों मंडलम सेक्टर के अध्यक्ष जिला प्रभारी और कांग्रेसजनों के साथ बैठक कर बुधनी विधानसभा उपचुनाव की रणनीति पर चर्चा की।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि हाल ही में विधानसभा की सीट रक्त हुई है जहां उपचुनाव होना है भारतीय जनता पार्टी इस सीट को जीतने के लिए साम दाम दंड भेद से बुधनी सीट जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक देगी। 18 साल मुख्यमंत्री रहने के बाद भी शिवराज सिंह ने अपने गृह क्षेत्र बुधनी में कोई विकास नहीं किया है। क्षेत्र का हर वर्ग परेशान है, किसान हो, मजदूर हो, महिलाएं हो, युवा हो सभी के साथ प्रदेश की भाजपा सरकार ने धोखा किया है। प्रदेश में कर्ज, क्राईम और करप्शन की सरकार चल रही है।  

पटवारी ने कहा कि हम सभी को एकजुटता के साथ काम करना है और जो भी प्रत्याशी चुनाव लड़े उसे पूरी ताकत के साथ विजयी बनाना है। पटवारी के साथ, पूर्व मंत्री वरिष्ठ नेता राजकुमार पटेल, बुधनी विधानसभा उपचुनाव के लिए नियुक्त प्रभारी पूर्व मंत्री द्वारा जयवर्धन सिंह और पूर्व विधायक, मप्र कांग्रेस के प्रवक्ता शैलेंद्र पटेल ने भी बुदनी के नेताओं के साथ चर्चा कर योग्य प्रत्याशी चुने जाने पर कांग्रेसजनों के बीच रायसुमारी की।
इस अवसर पर बुधनी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी विक्रम मस्ताल, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आनंद जाट, महेश राजपूत, धर्मेन्द्र चौहान, कमलेश यादव, अजय पटेल, देवीसिंह थौराल, अर्जुन आर्य, प्रेमनारायण गुप्ता, राजेन्द्र यादव, बहादुर सिंह और चंदर मीणा, मण्डलम, सेक्टर प्रभारी सहित बुधनी के वरिष्ठ स्थानीय नेता, सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे।
प्रभात पेट्रोल पंप से स्थानीय थाने तक करेंगे पैदल मार्च
प्रदेश के चर्चित नर्सिंग घोटाले की परत-दर-परत उखड़ती जा रही है। नर्सिंग घोटाले से लाखों युवाओं का भविष्य चौपट हुआ है लेकिन प्रदेश सरकार इस पर पूरी तरह से मौन है। युवाओं के भविष्य और उनके द्वारा उठायी जा रही आवाज को संबल प्रदान करने के लिए कांग्रेस पार्टी नर्सिंग घोटाले के प्रभावितों को न्याय दिलाने उनके साथ पूरी ताकत से खड़ी है। नर्सिंग घोटाल प्रदेश का सबसे बड़ा घोटाला है और इसमें शामिल बड़े मगरमच्छ पकड़ से बाहर है।
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि इसी तारतम्य में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में भोपाल के ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों, उप ब्लाक अध्यक्षों के साथ बैठक कर संगठनात्मक चर्चा के साथ-साथ आगामी 18 जुलाई को नर्सिंग घोटाले में शामिल प्रदेश के तत्कालीन शिक्षा एवं चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग के विरूद्व थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराये जाने की रणनीत पर भी चर्चा की।
सिंह ने बताया कि पटवारी की अगुवाई में 18 जुलाई 2024 को हजारों की संख्या में कांग्रेसजन राजधानी के नरेला विधानसभा क्षेत्र के प्रभात पेट्रोल पंप पर एकत्रित होकर वहां से पैदल मार्च करते हुये अशोकागार्डन थाने जायेंगे, जहां नर्सिंग घोटाले को लेकर तत्कालीन शिक्षा एवं चिकित्सा मंत्री सारंग के विरूद्व रिपोर्ट दर्ज करायेंगे। बैठक में भोपाल शहर एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षद्वय प्रवीण सक्सेना और अनोखी मानसिंह पटेल, ब्लाक अध्यक्षगण अशोक मारन, जावर जमील, आमिर सिद्वीकी, राधेश्याम माली, कुलदीप तोमर, मो. फईम, नवीन चौबे सहित उप ब्लाक अध्यक्षगण एवं अन्य स्थानीय कांग्रेसजन उपस्थित थे।  
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:27830809

Todays Visiter:4847