26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

अभिनंदन को गिरफ्तार करने वाले पाकिस्तानी कमांडो को भारतीय सुरक्षाबलों ने किया ढेर

Previous
Next

भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान (Wing Commander Abhinandan Vardhman) को पकड़ने वाले पाकिस्तानी कमांडो (Pakistani Commando) को भारतीय सुरक्षाबलों (Indian Security Forces) ने ढेर कर दिया है. एलओसी (LoC) पर हुई भारतीय जवानों की गोलीबारी में सूबेदार अहमद खान नाम के इस कमांडो की मौत हो गई.

इसी साल फरवरी में भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान का विमान पाकिस्तान (Pakistan) की सीमा में दुर्घटना का शिकार हो गया था जिसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) के स्पेशल सर्विस ग्रुप (Special Service Group) में सूबेदार अहमद खान को भारतीय सुरक्षाबलों (Indian Security Forces) ने एलओसी के नक्याल सेक्टर में 17 अगस्त को उस वक्त ढेर कर दिया जब वह आतंकी घुसपैठ में मदद कर रहे थे.

आतंकियों की घुसपैठ में कर रहा था मदद

रिपोर्ट के मुताबिक अहमद खान नौशेरा (Naushera), सुंदरबनी (Sunerbani) और पल्लन (Pallan) सेक्टर्स में आतंकियों को भारत में घुसपैठ कराने की कोशिश करते रहे हैं. अहमद खान को पाकिस्तानी सेना खास तौर पर आतंकियों की घुसपैठ कराने के इरादे से वहां तैनात किया था.

27 फरवरी को विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ने के बाद पाकिस्तानी सेना द्वारा जो तस्वीरें जारी की गई थीं उसमें दाढ़ी वाले सैनिक अहमद खान को साफ तौर पर विंग कमांडर अभिनंदन के पीछे खड़ा देखा जा सकता है.

अभिनंदन ने एफ16 विमान को किया था ढेर

बता दें पुलावामा हमले (Pulwama Attack) के बाद बालाकोट (Balakot) में आतंकियों के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक (Airstrike) की थी. इसके बाद पाकिस्तान ने खीझ निकालने के लिए एफ16 (F16) लड़ाकू विमान को भारतीय सीमा में दाखिल करवा कर गीदड़भभकी देने की कोशिश की थी. जिसके बाद अभिनंदन ने अपने मिग 21 (MiG 21) विमान से न सिर्फ पाकिस्तान को अमेरिका (America) से मिले अत्याधुनिक एफ16 को मार गिराया, बल्कि तीन दिन तक दुश्मन की हिरासत में रहने के बाद पूरे सम्मान के साथ वापस लौट आए थे.

साभार- न्‍यूज 18

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26612856

Todays Visiter:6955