20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

ओवैसी का मोहन भागवत पर हमला- BJP के कई नेताओं की तरह मेरे भी दो से अधिक बच्चे हैं...

Previous
Next

हैदराबाद: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) पर जमकर हमला बोला. ओवैसी ने देश में दो बच्चों की नीति अनिवार्य बनाने के वास्ते एक कानून बनाने के संबंध में दिए गए बयान के लिए RSS प्रमुख पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि राजग सरकार पिछले पांच वर्षों में बेरोजगारी की समस्या का समाधान करने में भी असफल रही. तेलंगाना में नगर निकाय चुनाव के लिए निजामाबाद जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा, 'आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत दो बच्चों की नीति बनाने के लिए कहते हैं.'

उन्होंने कहा, 'वे (भाजपा सरकार) पिछले साढ़े पांच वर्षों में किसी को भी रोजगार मुहैया कराने में विफल रहे. अब आरएसएस के लोग दो बच्चों की नीति बनाने की बातें कर रहे हैं.' उन्होंने कहा कि देश की 60 प्रतिशत जनसंख्या की आयु 40 साल से कम है. उन्होंने आरोप लगाया कि आरएसएस और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार युवाओं को रोजगार मुहैया नहीं करा पाई.
 
ओवैसी ने कहा, '2018 में 36 बेरोजगार युवाओं ने प्रतिदिन आत्महत्या की. आप पर शर्म है..और आप दो बच्चों (के लिए कानून) बनाने की बात करते हैं. आप बच्चों को आत्महत्या करने से रोकने में असफल रहे.' उन्होंने कहा, 'भाजपा के कई नेताओं की तरह ही मेरे भी दो से अधिक बच्चे हैं. हालांकि, आपने रोजगार मुहैया नहीं कराया.' उन्होंने उल्लेख किया कि एक बार मोदी 'साहेब' ने प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरियां देने की बात की थी. उन्होंने कहा, 'जब मैं नौकरियां नहीं मुहैया कराने पर बोलता हूं, वे कहते हैं ओवैसी भड़काऊ भाषण देते हैं.'

उन्होंने कहा, 'आप एक सरकार चला रहे हैं, मैं नहीं और इसलिए मैं सवाल पूछुंगा और आपको जवाब देना होगा. आरएसएस मुस्लिमों की जनसंख्या नियंत्रित करने के लिए कहती है. वे रोजगार मुहैया कराने की बात नहीं करेंगे और जब मैं सवाल पूछता हूं तो वे दो बच्चों की नीति की बात करते हैं.'

साभार- एनडीटीवी

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26566281

Todays Visiter:1374