25-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

थाना अशोका गार्डन में महिला हेल्प डेस्क का प्रशिक्षण शिविर आयोजित

Previous
Next

वरिष्ठ अधिकारियों तथा J-PAL की सहायक शोधकर्ताओं ने दिया प्रशिक्षण  

भोपाल 23 फरवरी । म0प्र0 के पुलिस महानिदेशक ऋषि शुक्ला द्वारा गठित  DG research  सेल के अंतर्गत संचालित महिला हेल्प डेस्क के सफल संचालन हेतु थाना अशोका गार्डन एवं सुखी सेवनिया को चिन्हित किया गया है, जिसके अंतर्गत दिनांक 23.02.18 को थाना अशोका गार्डन में प्रशिक्षण एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आईजी प्रशासन पुलिस मुख्यालय श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, जयदीप प्रसाद पुलिस महानिरीक्षक भोपाल, धर्मेन्द्र चौधरी उप पुलिस महानिरीक्षक शहर भोपाल, राजेश चंदेल पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भोपाल, राहुल लोढा पुलिस अधीक्षक दक्षिण भोपाल, विकास कुमार अति. पुलिस अधीक्षक जोन 02 भोपाल, सुश्री इरमीन शांह एआईजी प्रशासन पुलिस मुख्यालय, श्रीमती श्रद्धा जोशी अति. पुलिस अधीक्षक महिला सेल, वीरेन्द्र मिश्रा सीएसपी गोविन्दपुरा उपस्थित रहे ।

जयदीप प्रसाद पुलिस महानिरीक्षक महोदय भोपाल ने अपने उद्बोधन में थाने पर पीडित महिलाओ को जल्द से जल्द सहायता प्रदान करने संबंधी दिशा निर्देश दिये एवं श्रीमती मीनाक्षी शर्मा आईजी प्रशासन पुलिस मुख्यालय द्वारा भी पीडिता के साथ थाने में कैसा व्यवहार करने से संबंधी दिशा निर्देश गये । प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान यूएसए की मैसाच्यूट इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालाजी के शोध संस्थान अब्दुल जमील पावर्टी एक्शन लैब (J-PAL) की सहायक शोधकर्ता सुश्री पद्मनी तथा सुश्री सुधा द्वारा यहां की महिला हेल्प डेस्क पर शोध किया जा रहा है। इसी के तहत महिला हेल्प डेस्क के समक्ष आने वाली पीडित महिलाओ कि समस्याओ के निराकरण हेतु शोधकर्ताओं द्वारा कर्मचारियों तथा अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।

 इस अवसर पर एवं थाना अशोका गार्डन का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती श्रृद्धा जोशी अति. पुलिस अधीक्षक महिला अपराध भोपाल द्वारा किया गया और प्रशिक्षण की समन्वयक डॉ रश्मि खरया सीएसपी अयोध्या नगर भोपाल द्वारा कार्यक्रम मे उपस्थित लोगो को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26602374

Todays Visiter:4056