29-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

उचित मूल्‍य दुकानों द्वारा वितरित राशन सामग्री पर देय कमीशन का ऑनलाईन भुगतान शुरू

Previous
Next

उज्जैन जिले से हुआ शुरूआत, बड़वानी, विदिशा एवं मुरैना जिलों में भी शुभारंभ

अगले माह से शेष जिलों शुरू होगी ऑनलाईन भुगतान व्‍यवस्‍था
एसीएस श्री स्मिता भारद्वाज ने की खाद्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा
भोपाल : गुरूवार, फरवरी 22, 2024  प्रदेश में उचित मूल्‍य दुकानों को कमीशन का ऑनलाईन भुगतान व्‍यवस्‍था प्रारम्‍भ की गई है। उज्जैन जिले से इसकी शुरूआत हो गई है। साथ ही बड़वानी, विदिशा एवं मुरैना जिले में भी आज से ऑनलाईन भुगतान व्‍यवस्‍था शुरू हो गई है। अगले माह से शेष जिलों की उचित मूल्‍य दुकानों को भी ऑनलाईन कमीशन भुगतान की व्‍यवस्‍था की जायेगी।
अपर मुख्‍य सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता संरक्षण श्रीमती स्मिता भारद्वाज ने उज्‍जैन जिले की 790 उचित मूल्‍य दुकानों को राशन वितरण पर देय कमीशन का ऑनलाईन भुगतान व्‍यवस्‍था शुरू की।
प्रदेश में 27651 उचित मूल्‍य दुकानों से 5.30 करोड़ पात्र हितग्राहियों को प्रतिमाह प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजनांतर्गत (पीएमजीकेएवाय) नि:शुल्‍क खाद्यान्‍न एवं शक्‍कर, नमक के साथ अन्‍य योजनाएँ- मध्‍यान्‍ह भोजन, एकीकृत महिला बाल विकास योजना, कल्‍याणकारी संस्‍थाओं (केकेवाय) एवं छात्रावास में खाद्यान्‍न का वितरण किया जा रहा है।
पीएमजीकेएवाय एवं अन्‍य कल्‍याणकारी योजनांतर्गत माह की एक तारीख से माह अंत तक उचित मूल्‍य दुकान से वितरित राशन सामग्री का डाटा एनआईसी हैदराबाद द्वारा एपीआई के माध्‍यम से एनआईसी भोपाल को उपलब्‍ध करवाई गई है। योजनावार वितरित राशन सामग्री एवं निर्धारित दर अनुसार दुकानवार कमीशन की गणना एनआईसी भोपाल द्वारा की गई है।
उचित मूल्‍य दुकानों को कमीशन भुगतान के‍लिये एनआईसी भोपाल के माध्‍यम से नये साफ्टवेयर का निर्माण करवाया गया। उचित मूल्‍य दुकानों को ऑनलाईन कमीशन भुगतान के लिये संस्‍थाओं के बैंक खाते, आईएफएससी संकलन एवं संस्‍था का नाम, दुकान का नाम, प्रबंधक, विक्रेता आदि का भी सत्‍यापन जिला एवं राज्‍य स्‍तर पर करवाया गया है। इससे संस्‍थाओं के सही बैंक खाते में कमीशन का भुगतान निर्बाध रूप से हो सकेगा।
उचित मूल्‍य दुकानों को कमीशन भुगतान के लिये आगामी माह से समय-सीमा तय
उचित मूल्‍य दुकानों को ऑनलाईन कमीशन भुगतान से सुविधा होगी। राज्‍य, जिला एवं उचित मूल्‍य दुकान स्‍तर पर भुगतान की जाने वाली राशि प्रदर्शित होगी। सभी योजनांतर्गत वितरित खाद्यान्‍न एवं राशन सामग्री का कमीशन उचित मूल्‍य दुकानों को एकसाथ प्राप्‍त हो सकेगा। विक्रेताओं को कमीशन प्राप्‍त करने के लिए किसी कार्यालय एवं देयक प्रस्‍तुत करने की आवश्‍यकता नहीं रहेगी एवं विधिवत् रिकार्ड संधारण किया जा सकेगा। प्रतिमाह कमीशन भुगतान की जिला एवं राज्‍य स्‍तर पर समीक्षा की जा सकेगी।
पूर्व व्‍यवस्‍था अनुसार मध्‍यप्रदेश स्‍टेट सिविल सप्‍लाईज कार्पोरेशन द्वारा उचित मूल्‍य दुकानों को कमीशन भुगतान सीधे दुकान संचालन करने वाली संस्‍थाओं न दिया जाकर जिला सहकारी केन्‍द्रीय बैंक के माध्‍यम से कमीशन भुगतान की व्‍यवस्‍था थी। इसमें कमीशन भुगतान में अधिक समय एवं श्रम भी लगता था।
अपर मुख्‍य सचिव श्रीमती स्मिता भारद्वाज द्वारा प्रवास के दौरान प्रायवेट इंटरप्रेनर्स गारंटी योजनांतर्गत संचालित गोदाम महादेव वेयरहाउस में मैकेनाईज ग्रे‍डिंग मशीन तथा स्‍टील सायलो का निरीक्षण किया गया। जिले के अधिकारियों के साथ सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं उपार्जन की तैयारी की समीक्षा की गई और आवश्‍यक निर्देश दिए गए। बैठक में कलेक्‍टर के अलावा खाद्य विभाग के जिला अधिकारी शामिल हुए।
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26638559

Todays Visiter:7825