17-Jun-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर सिंगरौली और शिवपुरी जिले में हुई घटनाओं की जांच के लिए समिति गठित

Previous
Next

भोपाल : शनिवार, मई 25, 2024,  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर सिंगरौली जिले में मुआवजा घोटाले और शिवपुरी जिले में आगजनी संबंधी प्रकरण में राज्य शासन द्वारा विस्तृत जांच करने के लिए समिति गठित की गई है। दोनों प्रकरणों में समिति 7 दिवस के अंदर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सिंगरौली जिले में मुआवजा संबंधी प्रकरण और शिवपुरी जिले में कलेक्टर कार्यालय में आगजनी संबंधी प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए राज्य शासन को इनकी विस्तृत जांच कराये जाने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जांच के निष्कर्ष प्राप्त होने पर दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।
राज्य शासन द्वारा सिंगरौली के प्रकरण की जांच के लिए संभागायुक्त रीवा की अध्यक्षता में अन्तर्विभागीय जांच समिति गठित की गई है। इसमें अपर आयुक्त भू- अभिलेख ग्वालियर तथा उप महानिरीक्षक पंजीयन जबलपुर सदस्य बनाए गए हैं। शिवपुरी के प्रकरण के जांच के निर्देश संभागायुक्त ग्वालियर को प्रदान किए गए हैं।
सीधी की घटना पर एसआईटी गठित करने के दिये निर्देश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीधी की घटना की तत्परतापूर्वक जाँच के लिये एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि आरोपियों के विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने आरोपियों के मकानों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई भी की है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर राज्य शासन ने महिला डीएसपी के नेतृत्व में 9 सदस्यीय  एसआईटी गठित की है। एसआईटी पूरे मामले की सघन जांच में ठोस साक्ष्य संकलित कर सात दिवस में रिपोर्ट सौंपेंगी। इससे दोषियों को कठोरतम सजा दिलाई जा सकेगी।  
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि घृणित एवं निंदनीय कार्य करने वाले समाज के दुश्मन हैं। इनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
उल्लेखनीय है कि विगत दिवस सीधी जिले के मझौली थाना में अनुसूचित जनजाति छात्राओं से स्कॉलरशिप देने का लालच देकर गलत कार्य करने का मामला सामने आया था।
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:27329854

Todays Visiter:9027