26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

अब भारतीय स्टैंडर्ड से बनेंगी बुलेट प्रूफ जैकेट्स, स्टील बुलेट भी झेलने में सक्षम

Previous
Next

केंद्र की मोदी सरकार ने अर्धसैनिक बलों, आर्मी और राज्य की पुलिस के लिए मुहैया कराई जाने वाली बुलेट प्रूफ जैकेट को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है. जानकारी के मुताबिक अब इंडियन स्टैंडर्ड के आधार पर भारत में पहली बार बुलेट प्रूफ जैकेट तैयार की जाएंगी. 6 लेवल की बुलेट प्रूफ जैकेट को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स यानी बीआईएस (BIS) के मानक के तहत तैयार किया जाएगा. भारत में इससे पहले बुलेट प्रूफ जैकेट नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ जस्टिस (NIS) अमेरिका के स्टैंडर्ड पर तैयार होती थी.

इस तरह की बुलेट प्रूफ जैकेट की क्षमता लेवल 1 से लेकर लेबल 4 तक होती थी. लेकिन अब भारत में जिस मानक स्तर पर बुलेट प्रूफ जैकेट तैयार की जाएंगी उनका स्टैंडर्ड लेवल 1 से लेकर लेवल 6 तक होगा यानी यह बुलेट प्रूफ जैकेट खतरनाक स्टील बुलेट को भी झेल पाने में सक्षम होगी.

आपको बता दें कि भारत में करीब 20 लाख सैन्य, अर्धसैनिक बल और राज्यों के पुलिस बल हैं, जिनको कई विषम परिस्थितियों में बुलेट प्रूफ जैकेट की आवश्यकता पड़ती है. अब जबकि भारत के मानक के आधार पर बुलेट प्रूफ जैकेट तैयार होंगी तो इन बुलेट प्रूफ जैकेट के प्रोक्योरमेंट यानी इनको खरीदने में ज्यादा देरी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

दरअसल, इससे पहले भारत को जब भी बुलेट प्रूफ जैकेट खरीदनी होती थी तो उसके लिए पहले अमेरिका के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ जस्टिस (NIS) के मानक से अनुशंसा लेनी पड़ती थी, लेकिन अब जबकि भारत में ही बुलेट प्रूफ जैकेट का मानक तैयार हो चुका है तो बुलेट प्रूफ जैकेट के प्रोक्योरमेंट में कोई देरी नहीं होगी.

दिल्ली में आज इस सिलसिले में इंडियन स्टैंडर्ड ऑन बुलेट प्रूफ रेजिस्टेंस जैकेट के मानक को देने के लिए एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया. भारत सरकार के प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइजर प्रोफेसर के विजय राघवन ने इसकी शुरुआत की. इस कार्यक्रम में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) की महानिदेशक सुरीना राजन भी शामिल हुईं. बुलेट प्रूफ जैकेट के नए मानक के बारे में बताने के लिए डीआरडीओ के भी कई अधिकारी मौजूद थे.

साभार- आज तक

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26612906

Todays Visiter:7005