27-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

16 हजार करोड़ के मालिक मूर्ति का बेटा कर रहा है SBI की रिटायर्ड कर्मचारी की बेटी से शादी

Previous
Next

नई दिल्ली. इन्फोसिस (Infosys) के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति (Narayana Murthy) के बेटे, रोहन मूर्ति जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. वह अपर्णा कृष्णन से शादी कर रहे हैं. अपर्णा की मां सावित्री कृष्णन SBI बैंक की रिटायर्ड एम्प्लाई हैं और उनके पिता के.आर. कृष्णन नौसेना के पूर्व अधिकारी कमांडर हैं. बता दें कि रोहन और अपर्णा की मुलाकात करीब तीन साल पहले मुंबई के एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी.

यह शादी बेंगलुरु में होने वाली है जिसमें दोनों परिवारों के अहम लोग शामिल होंगे. शादी के बाद शाम को मूर्ति परिवार ने एक रिसेप्शन रखा है. अपर्णा की कुछ पढ़ाई भारत में तो कुछ फॉरेन में हुई है. उन्होंने यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज कनाडा से 10वीं की. इसके बाद उन्होंने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इकोनॉमिक्स की डिग्री हासिल की. उन्होंने McKinsey and Sequoia Capital जैसी कंपनियों में भी काम किया है.

रोहन हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी हैं. वह यूनिवर्सिटी की सोसायटी ऑफ फेलोज में जूनियर फेलो हैं. वह यूनिवर्सिटी की ओर से यह सम्मान पाने वाले दूसरे कंप्यूटर साइंस साइंटिस्ट हैं. इससे पहले यूनिवर्सिटी ने मार्विन मिंस्की को यह सम्मान दिया था, जिन्हें आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का जनक माना जाता है. माना जाता है कि वाइट स्पेसेज (स्पेक्ट्रम) के उपयोग पर रोहन की पीएचडी थीसिस ने इस संबंध में नई राह बनाई है.

साभार- न्‍यूज 18

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26615630

Todays Visiter:1918