25-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

7वीं बार IPL का पहला मैच हारी मुंबई इंडियंस, दिल्ली ने 37 रनों से दी मात

Previous
Next

आईपीएल के तीसरे मैच में मुंबई इंडियंस को अपने घर पर हार का सामना करना पड़ा. मुंबई इंडियंस को दिल्ली ने 37 रनों से मात दी. रिषभ पंत (नाबाद 78) की आक्रामक पारी की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ छह विकेट पर 213 रन का विशाल स्कोर बनाया था. जिसके बाद मुंबई की टीम 176 रन ही बना सकी. मुंबई की ओर से सिर्फ युवराज सिंह ने 53 रनों की अच्छी पारी खेली.

आपको बता दें मुंबई इंडियंस लगातार सातवीं बार आईपीएल का पहला मैच हारी है. मुंबई ने आखिरी बार आईपीएल का पहला मैच 2012 में जीता था. रोहित शर्मा ने मैच के बाद दिल्ली की अच्छी बल्लेबाजी को जीत का श्रेय दिया. रोहित शर्मा के मुताबिक रिषभ पंत की पारी ने पूरा मैच पलट दिया.

रसल की आंधी में उड़े सनराइजर्स, 6 विकेट से जीता KKR

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें एडिशन का दूसरा मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। नीतीश राणा की फिफ्टी के बाद आंद्रे रसल ने मैच में आंधी उठा दी और KKR को 6 विकेट से यहां जीत दिलाई। मात्र 19 बॉल की अपनी इस पारी में रसल ने 4 चौके और 4 छक्के उड़ाते हुए 49 रन जड़ दिए। उनकी यह पारी मैच में निर्णायक साबित हुई। इससे पहले 182 रन की चुनौती लेकर उतरी KKR की टीम के लिए क्रिस लिन और नीतीश राणा की जोड़ी ने पारी की शुरुआत की। लेकिन क्रिस लिन (7) जल्दी ही पविलियन लौट गए। इसके बाद नीतीश राणा और रॉबिन उथप्पा (35) ने दूसरे विकेट के लिए मिलकर 80 रन जोड़े।

साभार-

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26603299

Todays Visiter:4981