19-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

भारत सरकार वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के सचिव मिश्रा ने किया ई-वेस्ट क्लीनिक का शुभारंभ

Previous
Next

मध्यप्रदेश की पहली ई-वेस्ट क्लीनिक भोपाल में प्रारंभ

भोपाल, 24 जनवरी 2020 ई-वेस्ट का बेहतर ढंग से निष्पादन सुनिश्चित करने के दृष्टिगत भोपाल में मध्यप्रदेश की पहली ई-वेस्ट क्लीनिक का शुभारंभ अरेरा कालोनी स्थित केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पर्यावरण परिसर में किया गया। उक्त ई-वेस्ट क्लीनिक का शुभारंभ भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के सचिव श्री सी.के.मिश्रा ने केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष श्री एसपीएस परिहार, प्रमुख सचिव पर्यावरण विभाग श्री मलय श्रीवास्तव, एडीशनल सेक्रेटरी फाईनेंस श्री प्रवीण गर्ग, निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता, एप्को के डायरेक्टर श्री जीतेन्द्र राजे तथा अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में किया। यह ई-वेस्ट क्लीनिक शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर नागरिकों को ई-वेस्ट के व्यवस्थित रूप से निष्पादन हेतु जागरूक करेगी साथ ही नागरिकों द्वारा इस ई-वेस्ट क्लीनिक में अपने घरों से निकलने वाले ई-वेस्ट को प्राप्त कर उसका उचित मूल्य भी प्रदान करेगी।

ई-वेस्ट क्लीनिक के शुभारंभ अवसर पर भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के सचिव श्री सी.के.मिश्रा ने नगर निगम भोपाल द्वारा स्वच्छता के साथ ही पर्यावरण सुरक्षा के दृष्टिगत ई-वेस्ट के समुचित निष्पादन हेतु किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। श्री मिश्रा ने कहा कि इस प्रकार का प्रयोग देश में सर्वप्रथम मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में किया जा रहा है। श्री मिश्रा ने नगर निगम भोपाल और सार्थक संस्था को बधाई भी दी। पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव एवं मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष श्री मलय श्रीवास्तव ने ई-वेस्ट क्लीनिक को वैष्णो वेल्थ का एक आदर्श उदाहरण बताया तथा इसके निर्माण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इसके शहर में आ जाने से ई-वेस्ट से संबंधित लोगों को जानकारी मिलेगी और शहर का ई-वेस्ट उक्त क्लीनिक के माध्यम से एकत्र होकर उसका राजस्थान के अलवर स्थित ग्रीन स्केप में वैज्ञानिक निष्पादन सुनिश्चित किया जा सकेगा। भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने ई-वेस्ट का बेहतर और वैज्ञानिक ढंग से निष्पादन सुनिश्चित करने के दृष्टिगत भोपाल का चयन किया है। इसके दृष्टिगत भोपाल नगर निगम द्वारा पूर्व में ई-वेस्ट कलेक्शन एम्बुलेंस शहर भर में घूमकर नागरिकों से ई-वेस्ट का कलेक्शन कर रही है। भोपाल शहर में चार और ई-वेस्ट क्लीनिक की योजना है। उक्त ई-वेस्ट क्लीनिक के निर्माण में तकनीकि सहयोग केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा दिया गया है। इस प्रकार के ई-वेस्ट क्लीनिक देश के अन्य शहरों में भी प्रारंभ करने की योजना है ताकि नागरिक ई-वेस्ट के वैज्ञानिक ढंग से निष्पादन हेतु जागरूक हो सकें। कार्यक्रम के दौरान सार्थक संस्था के श्री इम्तियाज अली ने ई-वेस्ट के संग्रहण, एकत्रीकरण एवं निष्पादन के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा इसके दस्तावेजीकरण, प्रमाणीकरण संबंधी एप की जानकारी भी दी।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26563964

Todays Visiter:7693