25-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

सुरक्षा के लिए कोर्ट पहुंचीं नाबालिग हिंदू लड़कियां, निकाह में मददगार शख्स गिरफ्तार

Previous
Next

लाहौर, पाकिस्तान में अपहरण के बाद धर्म परिवर्तन और निकाह के मामले में पीड़ित हिंदू बच्चियों ने सुरक्षा के लिए कोर्ट से गुहार लगाई है। इस बीच निकाह में मददगार बने एक शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है। कथित तौर पर इन हिंदू लड़कियों का अपहरण के बाद धर्म परिवर्तन कराया गया। नाबालिग लड़कियों ने पंजाब प्रांत में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और अपने लिए सुरक्षा की मांग की। मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात कही गई है।

रवीना (12) और रीना (15) को सिंध के घोटकी जिले में होली की शाम कुछ प्रभावशाली लोगों ने अपहरण कर लिया था। किडनैपिंग के बाद एक विडियो वायरल हुआ। दोनों लड़कियों के अपहरण की घटना के बाद एक विडियो सामने आया जिसमें दिख रहा है कि नाबालिग लड़कियां कह रही हैं कि उन्होंने अपनी मर्जी से इस्लाम कुबूल कर लिया है। एक अन्य विडियो में एक मौलवी कह रहा है कि लड़कियां मुस्लिमों द्वारा घिरे इलाके में रहती थीं और वे इस्लाम के उपदेशों से प्रभावित हुईं और धर्म परिवर्तन करना चाहती थीं। पाकिस्तान की मीडिया में आई खबरों के हवाले से सूत्रों ने कहा कि एक प्राथमिकी दहरकी पुलिस थाने में पीड़ितों के भाई शमन दास द्वारा दर्ज कराई गई हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस मामले की जांच का आदेश दिया था।

जियो न्यूज के उर्दू वेबसाइट के मुताबिक, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावलपुर स्थित कोर्ट में दोनों नाबालिग लड़कियों ने याचिका दायर कर सुरक्षा की मांग की है। बताया गया है कि निकाह में मदद करने वाले एक आरोपी को खानपुर से गिरफ्तार कर लिया है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या वह मौलवी है और उसी ने निकाह कराया है।

सुषमा ने जमकर सुनाया
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी के बीच इस मुद्दे को लेकर वाकयुद्ध छिड़ गया। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान को 'नोट वर्बल' जारी करके घटना को लेकर अपनी चिंता साझा की हैं और अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों की रक्षा और उनकी सुरक्षा एवं कल्याण को बढ़ावा देने के लिए उचित कदम उठाने का आह्वान किया है।

भारतीय उच्चायुक्त से मांगी रिपोर्ट
स्वराज ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने घटना पर पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया से रिपोर्ट मांगी है। पाकिस्तानी मीडिया में आई खबरों के अनुसार सिंध में दहरकी नगर के पास हाफिज सलमान गांव की रहने वाली रीना और रवीना का 20 मार्च को अपहरण कर लिया गया था और उनकी मुस्लिम पुरुषों से शादी कराने से पहले उन्हें हिंदू से इस्लाम धर्म अपनाने को बाध्य किया गया।

एक और लड़की का अपहण
सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा पाकिस्तानी मीडिया में सिंध के मीरपुरखास की रहने वाली हिंदू लड़की शानिया के अपहरण और जबर्दस्ती धर्म परिवर्तन की खबरें भी हैं। सूत्रों ने नवीनतम मीडिया खबरों के हवाले से कहा कि दोनों लड़कियों को पंजाब प्रांत के रहीम यार खान ले जाया गया।

साभार- नवभारत टाइम्‍स

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26604965

Todays Visiter:6647