19-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

गूगल ने पेश किया वीडियो कॉलिंग ऐप Duo

Previous
Next
इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने बुधवार (17 अगस्त) को अपना वीडियो कॉलिंग ऐप डुओ लांच किया.

गूगल के प्रोडक्ट मैनेजर अमित फुले ने कहा कि वीडियो कॉलिंग लोगों के संपर्क में रहने का बेहतरीन नया जरिया है. हमने इसे आसान और आकर्षक इंटरफेस डिजाइन के साथ पेश किया है. इसे भारत जैसे देशों के नेटवर्क की स्थिति को देखते हुए विकसित किया गया है.

हम उम्मीद करते हैं कि इससे वीडियो कॉलिंग सहज और आसान हो जाएगी.

गूगल ने इसकी घोषणा तीन महीने पहले की थी. एंड्रॉयड और ऐपल के उपभोक्ताओं के लिए इस ऐप को मंगलवार से जारी किया गया है और अगले कुछ दिनों में इसे अन्य आपरेटिंग सिस्टम के लिए भी लांच किया जाएगा.

इस ऐप में ‘नॉक नॉक’ और एंड टू एंड इनक्रिप्शन जैसे फीचर दिए गए हैं. नॉक नॉक फीचर के तहत कॉल रिसीव किए बिना भी सामने वाले व्यक्ति का 30 सेकंड का रिव्यू देखा जा सकता है. वहीं, एंड टू एंड इनक्रिप्शन निजता सुनिश्चित करता है.

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26558872

Todays Visiter:2601