28-Jun-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

दक्षिण कोरिया के लिथियम बैटरी प्लांट में लगी भीषण आग, 21 लोग मारे जाने की आशंका

Previous
Next

दक्षिण कोरिया  के  लिथियम बैटरी प्लांट में भीषण आग लगने से 21 लोग लापता हो गए जिनके मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। अपुष्ट रिपोर्टों का दावा है कि प्लांट से कम से कम 20 शव बरामद किए गए हैं। हालाँकि, अग्निशमन अधिकारी केवल इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि कर्मचारी लापता हैं और माना जा रहा है कि वे इमारत के अंदर फंसे हुए हैं।

अब तक, 1 व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है, लेकिन अधिकारियों को डर है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल ने सरकार को निर्देश दिया है कि वह सभी उपलब्ध जनशक्ति और उपकरणों को जुटाकर लापता लोगों की तलाश और बचाव के लिए हर संभव प्रयास करे।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल के समीप लिथियम बैटरी बनाने वाली फैक्टरी में सोमवार को आग लगने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गयी, सात घायल हो गए तथा छह लोग लापता हैं।
स्थानीय दमकल अधिकारी किम जिन-यंग ने बताया कि बचाव कर्मियों ने सियोल के दक्षिणी क्षेत्र ह्वासियोंग शहर में फैक्टरी की तलाशी के बाद शव बरामद किए। किम ने पहले बताया था कि ज्यादातर लापता लोग विदेशी हैं जिनमें चीनी नागरिक भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि लापता लोगों के मोबाइल फोन के सिग्नल फैक्टरी की दूसरी मंजिल से आने का पता चला है।
उन्होंने कहा कि एक प्रत्यक्षदर्शी ने प्राधिकारियों को बताया कि जब कर्मचारी बैटरियों की जांच और उन्हें पैक कर रहे थे तो उनमें विस्फोट हो गया जिससे आग लग गयी लेकिन आग लगने की असली वजह की अभी जांच की जाएगी। किम ने बताया कि जो लोग मृत पाए गए हैं वे संभवत: सीढ़ियों के रास्ते बाहर नहीं निकल पाए। उन्होंने बताया कि आग लगने के समय फैक्टरी में कुल 102 लोग काम कर रहे थे।  
साभार- पंजाब केसरी
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:27503263

Todays Visiter:9238