26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

Maruti Suzuki ला रही 6 सीट वाली प्रीमियम एमपीवी, 21 अगस्त को हो सकती है लॉन्च

Previous
Next
नई दिल्ली, Maruti Suzuki एक नई कार लाने की तैयारी में है। यह 6 सीट वाली प्रीमियम एमपीवी (मल्टी परपज वीइकल) होगी, जिसे कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा से बेचा जाएगा। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मारुति की यह नई कार 21 अगस्त को लॉन्च होगी। खास बात यह है कि नई एमपीवी मारुति अर्टिगा की एसयूवी लुक वाली कार नहीं है, जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति सुजुकी की नई एमपीवी कंपनी के हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म के अर्टिगा वर्जन पर आधारित हो सकती है, क्योंकि मारुति के पास ऐसी कार बनाने के लिए यही एकमात्र उपयुक्त आधार है। इस एमपीवी में तीन लाइन में 6 सीटें होंगी। इनमें दूसरी लाइन में कैप्टन चेयर्स दिए जाने की उम्मीद है।

मारुति की इस 6 सीट वाली कार का इंटीरियर अपमार्केट होगा और इसमें प्रीमियम डैशबोर्ड लेआउट देखने को मिलेगा। एमपीवी में कम्फर्ट और सेफ्टी फीचर्स की भी लंबी लिस्ट होगी। पहले लीक हुई तस्वीरों से यह साफ हो चुका है कि इसकी डिजाइन बहुत ज्यादा अर्टिगा जैसी नहीं होगी। अर्टिगा की तुलना में इसका लुक अग्रेसिव होगा और यह अर्टिगा से थोड़ी लंबी भी होगी।

इंजन और कीमत
मारुति की नई 6 सीटर एमपीवी में सियाज और अर्टिगा में दिया गया K15B 1.5-पेट्रोल इंजन होगा। यह इंजन 104PS का पावर और 138Nm टॉर्क जनरेट करता है। माना जा रहा है कि नई कार में यह इंजन बीएस6 एमिशन नॉर्म्स वाला होगा। ऐसी संभावना है कि नई कार में डीजल इंजन का विकल्प नहीं मिलेगा, क्योंकि मारुति पहले ही अप्रैल 2020 से डीजल कारें बंद करने की घोषणा कर चुकी है। इस नई कार की शुरुआती कीमत 9 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।





साभार- नभाटा
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26608025

Todays Visiter:2124