18-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

मारुति ने उतारी नई S-Cross, कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू

Previous
Next
मारुति सुजुकी इंडिया ने रविवार को अपनी कार S-Cross का एक नया एडिशन बाजार में उतारा है. इसकी शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है. इसे स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 1.3 लीटर सिंगल डीजल इंजन में लॉन्च किया गया है. इसके लिए बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई थी.

S-Cross के नए अपडेटेड एडिशन को चार नए वैरिएंट सिग्मा, डेल्टा, जीटा और अल्फा में उतारा गया है. इनकी एक्स-शोरूम कीमत 9.39 लाख रुपये से लेकर 11.29 लाख रुपये तक है. इस नए एडिशन के फ्रंट में लार्ज क्रोम ग्रिल दिया गया है, जिससे इसका लुक मस्क्यूलर दिखता है. साथ ही इसके रियर लैम्प्स पर LED का उपयोग किया गया है, जो इसके लुक को मॉडर्न बना देता है.

नई S-cross में 1.3 लीटर DDiS डीजल इंजन दिया गया है जो हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस है. ये 89Bhp का पॉवर और 200Nm का मैक्जिमम टॉर्क पैदा करता है. ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. जहां तक इसके इंटीरियर की बात है तो उसमें कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला है. हालांकि डैशबोर्ड पर कुछ बदलाव कर इसे जर्म लग्जरी कार का लुक दिया गया है.

इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है जो एंड्रायड ऑटो और ऐपल कार प्ले के साथ कम्पैटिबल है. साथ ही इसमें क्रूज कंट्रोल और ड्राइवर साइड एंटी पिंच विंडो जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. मारुति सुजुकी इंडिया और उसके सप्लायर्स ने नई S-cross के डेवलपमेंट के लिए 100 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है.


साभार- आज तक

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26553568

Todays Visiter:5692