25-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

मध्यप्रदेश में भारी बारिश के कारण कई ट्रेने प्रभावित

Previous
Next

रतलाम/इंदौर। नईदुनिया अखबार में छपी खबर के मुताबिक मध्यप्रदेश में बीते दिनों से जारी भारी बारिश का असर रेल यातायात पर पड़ा है। तेज बारिश के चलते कोटा तथा मंदसौर रेल मार्ग पर रेल परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया। एक मार्ग ब्लॉक होने से दूसरे मार्ग से ट्रेनें रवाना की लेकिन दूसरा मार्ग भी बाधित हो गया। इससे ऑपरेटिंग अधिकारी व ट्रेनों में सवार यात्री परेशान होते रहे।

22465 इंदौर-जोधपुर को कोटा मंडल के आलोट स्टेशन के पास पुलिया पर मिट्टी के चलते मार्ग बदलकर नागदा से रतलाम लाया गया।

12973 इंदौर-जयपुर ट्रेन बारिश के कारण निरस्त कर दी गी है। रात 10.25 बजे ट्रेन को इंदौर से रवाना होना था। सारे यात्रियों के ट्रेन में बैठने के बाद ट्रेन निरस्त होने की घोषणा हुई। इसके बाद यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा किया।

14801 जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस 15 सितंबर को निरस्त कर दी गई है। इंदौर-बीकानेर महामना एक्सप्रेस को नागदा में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया।

12415 इंदौर - नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस का रूट बदल दिया। शनिवार को इंदौर से रवाना हुई ट्रेन उज्जैन- नागदा-कोटा के बजाय उज्जैन-संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) और निशातपुरा-विदिशा होते हुए नई दिल्ली की ओर भेजी गई।

रतलाम से चित्तौड़ मार्ग से ट्रेन निकालने के लिए जावरा की ओर रवाना करने के बाद मंदसौर सेक्शन में मार्ग भी बाधित होने की सूचना मिली। तब ट्रेन फिर से रतलाम लाकर नागदा होकर कोटा की ओर रवाना की गई। इस बीच कई यात्रियों ने ट्वीट पर अपनी समस्या शेयर की।

सेक्शनों में खड़ी रही ट्रेन

कोटा मार्ग बाधित होने से राजधानी सहित अन्य ट्रेनें आलोट स्टेशन के पहले स्टेशनों पर रोकी गई। इन्हें बदले मार्ग से निकालने का प्रयास किया गया। ट्रेन संख्या 19041 गाजीपुर एक्सप्रेस एवं अवध एक्सप्रेस को व्हाया मक्सी रवाना किया गया। इसी तरह अन्य ट्रेनों में जम्मूतवी एक्सप्रेस शाम 6 बजे आ गई। करीब 30 मिनट इसे स्टेशन पर ही खड़ा किया।

देहरादून एक्सप्रेस का दो बार इंजन बदला

इधर, ट्रेन संख्या 19019 देहरादून एक्सप्रेस अपने तय समय पर रतलाम स्टेशन पर आई। इस दौरान सूचना दी गई कि ट्रेन चित्तौड़गढ़ व्हाया जावरा होकर चलाई जाएगी। इसके मुताबिक ट्रेन में डीजल इंजन जोड़ा गया। आधा घंटा ट्रेन प्लेटफॉर्म पर ही खड़ी की लेकिन बाद में इसे भी नागदा, उज्जैन, मक्सी होते हुए रवाना करने का फैसला लिया। इससे ट्रेन में फिर इलेक्ट्रिक इंजन जोड़ना पड़ा।

ये ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट, शॉर्ट ऑर्जिनेट व निरस्त

-59812 जमुनाब्रिज-रतलाम पैसेंजर को मंदसौर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया गया। यह गाड़ी मंदसौर से रतलाम।

-79304 चित्तौडगढ़ रतलाम डेमू मंदसौर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया गया। यह ट्रेन मंदसौर से रतलाम के बीच निरस्त।

-19327 रतलाम-उदयपुर एक्सप्रेस मंदसौर स्टेशन से शार्ट ऑर्जिनेट हुई। यह रतलाम से मंदसौर के बीच निरस्त।

-79301 रतलाम-भीलवाड़ा एक्सप्रेस मंदसौर स्टेशन पर शॉर्ट ऑर्जिनेट हुई। यह रतलाम से मंदसौर के मध्य निरस्त।

-69156 मथुरा-रतलाम पैसेंजर कोटा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट की गई। यह गाड़ी कोटा से नागदा के बीच निरस्त।

-59804 कोटा-रतलाम पैसेंजर शामगढ़ स्टेशन पर शॉर्ट र्मिनेट की गई। शामगढ़ से यह रतलाम तक निरस्त।

-69155 रतलाम-मथुरा पैसेंजर कोटा स्टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट किया गया। यह रतलाम से कोटा के बीच निरस्त।

-59803 रतलाम-कोटा पैसेंजर शामगढ़ स्टेशन पर शॉर्ट ऑर्जिनेट की गई। यह रतलाम से शामगढ़ तक निरस्त।

ये ट्रेनें हुई लेट

गाड़ी संख्यागाड़ी का नामविलंब

12465इंदौर जोधपुर एक्सप्रेस8 घंटे

19062रामनगर-बांद्रा एक्सप्रेस8.50 घंटे

19020देहरादून बांद्रा एक्सप्रेस3.00 घंटे

12450चंडीगढ़-मडगांव एक्सप्रेस2.00 घंटे

22634निजामुद्दीन-त्रिवेन्द्रम एक्सप्रेस3.00 घंटे

12466जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस2.30 घंटे

12940जयपुर-पुणे एक्सप्रेस2.30 घंटे

12903मुंबई सेंट्रल-अमृतसर एक्सप्रेस4.41 घंटे

12415इंदौर-नई दिल्ली2 घंटे

12416नई दिल्ली-इंदौर7.17 घंटे

साभार

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26604591

Todays Visiter:6273