25-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

PMO में बड़ा फेरबदल, अरविंद श्रीवास्‍तव बनाए गए संयुक्‍त सचिव

Previous
Next

प्रधानमंत्री कार्यालय (Prime Minister Office) में एक संयुक्त सचिव, तीन उप सचिव और एक निदेशक समेत पांच अधिकारियों की शुक्रवार को नियुक्तियां की गईं. इससे पहले पीके सिन्हा को पीएमओ (PMO) में विशेष कार्य अधिकारी (SDO) नियुक्त किया गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा ने पांच वर्षों से अधिक समय तक प्रधानमंत्री के अहम सहायक के तौर पर काम करने के बाद अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने आईएएस अधिकारी अरविंद श्रीवास्तव और हार्दिक सतीशचंद्र शाह को पीएमओ में क्रमश: संयुक्त सचिव और उप सचिव नियुक्त किया.

1994 बैच के कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी श्रीवास्तव अभी वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग में संयुक्त सचिव हैं. उन्होंने इस साल आम बजट बनाने में अहम भूमिका अदा की थी.

हार्दिक सतीशचंद्र शाह उप सचिव नियुक्त

एक अलग सरकारी आदेश में एसीसी ने गुजरात कैडर के 2010 बैच के आईएएस अधिकारी शाह को पीएमओ में उप सचिव नियुक्त किया गया. वह अभी पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के निजी सचिव हैं.

सक्षम प्राधिकरण ने भारतीय विदेश सेवा के 2006 और 2007 बैच के अधिकारी क्रमश: अभिषेक शुक्ला और प्रतीक माथुर को उप सचिव तथा भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा सेवा के 2005 बैच के सौरभ शुक्ला को शीर्ष कार्यालय में निदेशक नियुक्त किया.

प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्र का इस्‍तीफा मंजूर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्र ने कार्यमुक्‍त किए जाने की इच्‍छा जताते हुए पद से इस्‍तीफे की पेशकश की. इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने उन्‍हें दो हफ्ते तक पद पर बने रहने को कहा. साथ ही सेवानिवृत्‍त आईएएस अधिकारी पीके सिन्‍हा को प्रधानमंत्री कार्यालय में (PMO) में विशेष अधिकारी के तौर पर नियुक्‍त भी कर दिया है.

PM मोदी ने की यूपी कैडर के रिटायर्ड IAS अफसर की तारीफ
1967 बैच के रिटायर्ड आईएएस अफसर नृपेंद्र मिश्र ने अनुरोध किया था कि अब उन्हें पदमुक्त कर दिया जाए. इसके बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर उनके अनुरोध को मंजूर करने की बात कही है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि नृपेंद्र मिश्र के सेवामुक्त होने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया गया है. वह अपनी इच्छा के मुताबिक सितंबर के दूसरे हफ्ते से कार्यमुक्त हो जाएंगे. नृपेंद्र मिश्र की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने न सिर्फ व्यक्तिगत रूप से मेरी मदद की, बल्कि 5 साल में देश को आगे ले जाने में और जनता का विश्वास जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. एक साथी के रूप में 5 साल तक हमेशा उन्होंने साथ दिया.

साभार- न्‍यूज 18

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26602975

Todays Visiter:4657