02-May-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

महबूबा मुफ्ती बोलीं- कश्मीर में शांति के लिए आतंकियों से बात करना जरूरी

Previous
Next

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भारतीय सेना पर आतंकियों के परिवारों को परेशान करने का आरोप लगाने के बाद अब आतंकियों से बातचीत की वकालत की है. मंगलवार को महबूबा ने कहा कि कश्मीर घाटी में बढ़ते आतंकी घटनाओं को रोकने के लिए आतंकी संगठनों के सरगना से बातचीत की पहल होनी चाहिए. क्योंकि हथियार उठाने वाले ही हथियार की संस्कृति खत्म कर सकते हैं.

महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'मेरा मानना है कि जम्मू कश्मीर में शांति और अमन के लिए सिर्फ अलगाववादी हुर्रियत से बात करना काफी नहीं है. हमें आतंकी संगठन के सरगनाओं से भी बातचीत की पहल करनी चाहिए.'

महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर में युवाओं के आतंकी बनने की घटनाओं को परोक्ष रूप से जायज ठहराया. उन्होंने कहा कि ताकत और फौज से कश्मीर मसले का हल निकालने की नई दिल्ली की नीति से ही कई युवा बंदूक उठा रहे हैं. नई दिल्ली को कश्मीर में टकराव की सियासत बंद कर सुलह व समन्वय की बात करनी चाहिए. इसके लिए एक कदम आगे बढ़ते हुए हुर्रियत समेत सभी संबधित पक्षों से बातचीत करनी होगी.

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'स्थानीय आतंकी भी इसी धरती की संतान हैं. हमारी कोशिश उन्हें खत्म करने की नहीं, बल्कि उन्हें बचाने की होनी चाहिए.'

बता दें कि इससे पहले महबूबा मुफ्ती 30 दिसंबर को पुलवामा जिले में एक आतंकी के परिवार से मिलने के लिए पहुंचीं थीं. महबूबा ने यहां हिज्बुल के आतंकी हिलाल अहमद की बहन से मिलने के बाद कहा था कि अगर आतंकियों के परिवारों को परेशान करने की घटनाएं दोबारा हुईं तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं.

महबूबा ने आरोप लगाया कि 2019 के चुनावों में हर बार की तरह वोट पाने के लिए कश्मीरियों का इस्तेमाल कर राजनीतिक दल अपना हित साध रहे हैं. राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री ने चिंता जताते हुए कहा कि राष्ट्रीय दलों के इस कदम के लिए कितने कश्मीरियों और उनके परिवारों को कीमत चुकानी होगी.

पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) प्रकरण पर भी अपनी राय रखी. इस मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा दायर चाजर्शीट को उन्होंने पूरी तरह कश्मीरियों के साथ जोड़ा. महबूबा ने कहा, 'वोटों के खातिर कश्मीरियों को बली का बकरा बनाया जा रहा है.'

साभार- न्‍यूज 18

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26662842

Todays Visiter:2417