20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

चुनाव आयोग से अनुमति मिलने के 24 घंटे के अंदर किसानों की ऋण माफी शुरू

Previous
Next

15 जिलों के साढ़े सात हजार से अधिक किसानों के 34 करोड़ से अधिक के ऋण माफ

भोपाल : बुधवार, मई 8, 2019, चुनाव आयोग से अनुमति मिलने के 24 घण्टे के अंदर ही राज्य सरकार ने 15 जिलों में ऋण माफी की प्रक्रिया शुरू कर दी। अनुमति मिलने के पहले ही दिन 15 जिलों में 7,706 किसानों के 34 करोड़ 5 लाख 71 हजार रुपये के ऋण माफ किए गए। यह राशि राष्ट्रीयकृत और ग्रामीण बैंकों को देने के लिए राज्य शासन ने जिलों को आवंटित कर दी।

कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा उन जिलों को यह राशि जारी की गई है, जहाँ लोकसभा निर्वाचन में मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हो चुकी है। इस संबंध में चुनाव आयोग ने 7 मई को राज्य सरकार को अनुमति दी। अनुमति मिलने के तत्काल बाद ऋण माफी की प्रक्रिया शुरू की गई। 15 जिलों के पात्र किसानों के लिए ऋण माफी की राशि राष्ट्रीयकृत और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों से ऋण प्राप्त किसानों को भुगतान के लिये जारी की गई है। सहकारी बैंकों से फसल ऋण लेने वाले पात्र किसानों को ऋण माफी की राशि भुगतान के लिए अलग से अपेक्स बैंक को आवंटित की जा रही है।

जिन पंद्रह जिलों में चुनाव आयोग से अनुमति मिलने के बाद ऋण माफी की प्रक्रिया शुरू कर पात्र किसानों के ऋण माफ किए गए हैं। उनमें छिन्दवाड़ा जिले के 91 किसानों के 25.99 लाख, बालाघाट जिले के 800 के 317.37 लाख, सिवनी जिले के 2702 किसानों के 1389.04 लाख, मण्डला जिले के 731 किसानों के 215.69 लाख, सीधी जिले के 205 किसानों के 117.61 लाख, शहडोल जिले के 24 किसानों के 18.82 लाख, सिंगरौली जिले के 39 किसानों के 19.28 लाख, होशंगाबाद जिले के 421 किसानों के 238.83 लाख, डिण्डोरी जिले के 36 किसानों के 15.52 लाख, बैतूल जिले के 2050 किसानों के 777.24 लाख, नरसिंहपुर जिले के 281 किसानों के 136.86 लाख, छतरपुर जिले के 90 किसानों के 41.81 लाख, दमोह जिले के 133 किसानों के 72.15 लाख, जबलपुर जिले के 76 किसानों के 9.66 लाख और कटनी जिले के 27 किसानों को फसल ऋण माफी के लिये 9.84 लाख रुपये की राशि जारी की गई है।

उल्लेखनीय है कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना में राज्य शासन द्वारा 31 मार्च, 2018 की स्थिति में फसल ऋण के खाताधारी किसानों के 2 लाख रूपये तक के चालू/पीए एवं कालातीत/एनपीए ऋण माफ करने का निर्णय लिया गया था। योजना में प्राप्त कुल 51.61 लाख आवेदनों में से 24.83 लाख आवेदकों के ऋण खाते पात्र पाये गये थे। इनमें से 20 लाख किसानों के खातों में 10 मार्च, 2019 तक ऋण माफी की राशि ट्रांसफर कर दी गई है।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26569317

Todays Visiter:4410