21-May-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

भाजपा में जाने की अफवाह का नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने किया खंडन

Previous
Next
मैंने हमेशा सिद्धांतों की लड़ाई लड़ी है और लड़ता रहूँगा: उमंग सिंघार
भोपाल, 30 अप्रैल 2024  मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के भाजपा में जाने की अफवाहों का खंडल करते हुये सिंघार ने कहा कि मैंने हमेशा ही सिद्धांतों की लड़ाई लड़ी है और लड़ता रहूँगा। उन्होंने कहा कि जो लोग मेरे भाजपा में जाने को लेकर अनर्गल अफवाह उड़ा रहे हैं वे शायद अभी मेरे व्यक्तित्व से परिचित नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं सिद्धांतों की राजनीति करता हूं और करता रहूंगा। भाजपा की मुझे पार्टी में लाने की आरजू अधूरी ही रहेगी।
शयरी भरे लहजों में सिंघार ने भाजपाईयों को जबाव देते हुये कहा कि अगवा उड़ाने वालों के लिए मैं बस यही कहूँगा कि ‘‘दिल को बहलाने के लिए ये ख्याल भी अच्छा है ग़ालिब।’’  सिंघार ने कहा कि भाजपा इस तरह की इतनी ओछी मानसिकता की राजनीति और अनर्गल बयानबाजी से परहेज करें। भाजपा के पास कुछ बचा नहीं है इसलिए वह जनता को भ्रमित करने के हर षड्यंत्रकारी कृत्य कर रही है। भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा देश और प्रदेश की जनता देख रही है और पूरी तरह समझ भी चुकी है।
अभा कांग्रेस की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी 2 मई को मुरैना में कांग्रेस की जनसभा को संबोधित करेंगी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मंत्री अजय सिंह राहुल भैया 02 मई को सागर, मुरैना और ग्वालियर जिले के प्रवास पर रहेंगे। वहीं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी मुरैना में कांग्रेस की विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी।
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि उक्त नेतागण निर्धारित दौरा कार्यक्रमानुसार 02 मई को सुबह 10.30 बजे हेलीकॉप्टर से भोपाल से प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11.30 बजे सुरखी विधानसभा के राहतगढ़ पहुंचेंगे और वहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। नेतागण उसी दिन दोपहर 1 बजे राहतगढ़ से हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर दोहपर 2.30 बजे मुरैना पहुंचेंगे जहां कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित जनसभा में अभा कांग्रेस कमेटी की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी, पटवारी सहित अन्य नेतागण विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। नेतागण शाम 6 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे और वहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात राजधानी एक्सप्रेस से रात्रि 8 बजे ग्वालियर से प्रस्थान कर रात्रि 12.30 बजे भोपाल पहुंचेंगे।  
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26917571

Todays Visiter:9854