19-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

तटरक्षक बल के महानिदेशक बने कृष्णस्वामी नटराजन, ये हैं उपलब्धियां

Previous
Next

कृष्णस्वामी नटराजन को भारतीय तटरक्षक बल का महानिदेशक बनाया गया है. रविवार को उन्होंने भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक का पद संभाल लिया. उन्होंने राजेंद्र सिंह की जगह ली है. 30 जून को राजेंद्र सिंह ने नटराजन को भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक की कमान सौंपी. राजेंद्र सिंह इस पद पर करीब साढ़े तीन साल तक रहे और 30 जून को रिटायर हो गए. 18 जनवरी 1984 को तटरक्षक बल में शामिल हुए नटराजन ने मद्रास विश्वविद्यालय से रक्षा और सामरिक अध्ययन में मास्टर्स डिग्री हासिल की है. वो इससे पहले कई महत्वपूर्ण कमानों और पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. वो भारतीय तटरक्षक बल के सभी वर्गों को उन्नत अपतटीय गश्ती पोत (एओपीवी) संग्राम, अपतटीय गश्ती पोत (ओपीवी) वीरा, फास्ट पेट्रोल वेसल (एफपीवी) कनकलता बरुआ और तटवर्ती गश्ती पोत (आईपीवी) चांदबीबी की कमान संभाल चुके हैं.

साभार- आज तक

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26564896

Todays Visiter:8625