27-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

Kkm

Previous
Next

 मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी, भोपाल 

समाचार
मुख्यमंत्री द्वारा निर्विरोध निर्वाचित होने वाले प्रतिनिधियों का
कल सोमवार को आयोजित भोज निरस्त हो
मुख्यमंत्री खुद कर रहे हैं आचार संहिता का उल्लंघन,
निर्वाचन आयोग करे मुख्यमंत्री के विरुद्ध प्रकरण दर्ज: कांग्रेस
    भोपाल, 26 जून 2022
  प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा ने प्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायत व निकाय चुनाव को लेकर जारी आदर्श आचार संहिता के चलते पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान दिवस के पूर्व कल 27 जून, सोमवार को मुख्यमंत्री के श्यामला हिल्स स्थित सरकारी आवास पर निर्विरोध निर्वाचित प्रतिनिधियों आयोजित का भोज निरस्त करने  की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान खुद सत्ता का दुरूपयोग व आचार संहिता  का उल्लंघन  कर रहे हैं! लिहाज़ा, राज्य निर्वाचन आयोग स्वतः संज्ञान ले उनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज कराये।
मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार की अनिच्छा के बाद सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर प्रदेश की 23 हजार ग्राम पंचायत, 313 जनपद पंचायत तथा 52 जिला पंचायतों में 25 जून,1- 8 जुलाई को तीन चरणों में चुनाव होना है। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई आचार संहिता के 2 घंटे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने घोषणा की थी कि जो पंचायत निर्विरोध जीतेगी उसे अलग-अलग श्रेणीयों में 5 से 50 लाख रुपयों की राशि से पुरस्कृत किया जायेगा। इसके एक दिन पहले इस विषयक आदेश भी जारी हो चुके थे! इसी आदेश के तहत कल सोमवार को प्रदेश के निर्विरोध निर्वाचित सरपंच, जिला व जनपद पंचायत प्रतिनिधियों को सरकारी खर्च पर भोपाल बुलाया जा रहा  है, जिनका मुख्यमंत्री सम्मान कर भोज भी दे रहे हैं, इसके लिए उन्हें बाकायदा न केवल बुलवाया गया है, बल्कि रुकने इत्यादि के लिए होटल का भी इंतज़ाम किया गया है, जो आचार संहिता का खुला उल्लंघन है क्योंकि अभी दूसरे व तीसरे चरण का मतदान होना शेष है। 
     मिश्रा ने पूछा है कि क्या राज्य निर्वाचन पदाधिकारी ने इस आयोजन कि अनुमति दी है, क्या दी जा सकती है? यदि नहीं तो आयोग स्वतः संज्ञान ले व आचार संहिता के विरूद्ध हो रहे इस आयोजन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाकर मुख्यमंत्री के विरुद्ध प्रकरण भी दर्ज कराये।
माननीय संपादक महोदय मीडिया विभाग
ससम्मान प्रकाशनार्थ मप्र कांग्रेस कमेटी
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26615521

Todays Visiter:1809