24-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की साजिश नाकाम, LoC पर दो आतंकी ढेर

Previous
Next

श्रीनगर, उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना ने आतंकी घुसपैठ की एक बड़ी साजिश को नाकाम किया है। नियंत्रण रेखा के रास्ते भारतीय इलाके में घुसपैठ कर रहे पाकिस्तान के दो आतंकियों को एलओसी के पास के इलाके में मार गिराया गया है। इस ऑपरेशन में सेना के एक जवान के घायल होने की भी खबर है।

बताया जा रहा है कि आतंकियों का एक दल रविवार रात कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में एलओसी के रास्ते घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान सेना के जवानों ने संदिग्ध हरकत देखने पर आतंकियों को ललकारा, जिसपर घुसपैठियों ने जवानों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी।

तंगधार सेक्टर में गहन तलाशी अभियान
इस फायरिंग पर जवाबी कार्रवाई करते हुए सेना ने मौके पर दो आतंकियों को मार गिराया, जबकि दल में शामिल अन्य घुसपैठिये पाकिस्तानी इलाके में फरार हो गए। इसके बाद सेना ने तत्काल नियंत्रण रेखा और सीमा पर घुसपैठ की आशंका का अलर्ट जारी करते हुए तंगधार सेक्टर के अलग-अलग इलाकों में गहन तलाशी अभियान शुरू किया।

पुलवामा में जैश का टॉप कमांडर ढेर
बता दें कि रविवार को ही सेना की राष्ट्रीय राइफल्स ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के एक मोस्ट वॉन्टेड आतंकी को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था। सेना को खुफिया इनपुट के जरिये त्राल में जैश आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी। जिसके बाद इलाके की सख्त घेराबंदी कर एसओजी और सीआरपीएफ के साथ सेना ने बड़ा ऑपरेशन शुरू किया। इस ऑपेशन के दौरान हिंसक प्रदर्शनों के बीच ही सेना ने जैश के कमांडर जाहिद मलिक को मार गिराया, जिसके पास से एक असॉल्ट राइफल समेत अन्य सामान बरामद किए गए।

साभार- नवभारत टाइम्‍स

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26593892

Todays Visiter:3531