17-Jun-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

मध्यप्रदेश के 'माथे पर कलंक' लगाने की साज़िश बंद कीजिए कमलनाथ- आशीष अग्रवाल

 https://x.com/Ashish_HG/status/1794320999145496782

भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रमुख आशीष अ्ग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया हेण्‍डल एक्‍स पर लिखा है- राजनीतिक रोटियां सेकने वाले कांग्रेसी याद रख लें कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार अपराधी और अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेन्स की नीति रखती है। सीधी की घटना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गंभीरता के साथ तत्परता दिखाते हुए मामले की जांच के सख्त आदेश दिए है…घटना की जाँच SIT करेंगी, जिसकी कमान महिला एसडीओपी को दी गई है। इस मामले में पाक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही होगी जिससे दुष्कर्म करने वालों को सबक तो मिलेगा, साथ ही महिलाओं पर आंख उठाने वालों की भी रूंह कांप उठेगी।
महिलाओं में 'चाशनी' व 'रस ढूंढने' वाले और उन्हें 'आइटम' कहने वाले कांग्रेसियों से निवेदन है कि कृपया संवेदनशील विषय पर तो आप 'झूठ का झुनझुना' बजाकर अपनी  लुटी-पिटी राजनीति न चमकाएं।
कांग्रेस के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष दुष्कर्म पीडि़ता की जानकारी सार्वजनिक करते हैं तो उनके वरिष्ठ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष को दुष्कर्म जैसे संवेदनशील विषय पर भी राजनीति सूझ रही है। ये वहीं कमलनाथ हैं जो चुनाव के दौरान प्रदेश से गायब रहे, विदेश में छुट्टी मना रहे थे और जब मध्यप्रदेश आते थे तो 'मिस्टर इंडिया' बनकर सिर्फ और सिर्फ बेटे नकुलनाथ की राजनीति चमकाने में लगे हुए थे। इन्हें ना तो  कांग्रेस से मतलब था ना जनता से सरोकार था।
ये वही हैं, जिन्होंने मुख्यमंत्री बनकर बेटियों की कन्यादान की राशि को 'डकारा' था और जनजातीय बहनों को मिलने वाली राशि पर 'डाका' डाला था? याद रखिए 'मिस्टर करप्शननाथ' कि यह भाजपा की ‘मोहन सरकार’ है जहां महिलाओं के साथ होने वाले हर अपराध को सख्ती कुचला भी जाता है और उनके हौसलों को ध्वस्त किया जाता है।
 
#Madhyapradesh #LoksbhaElection #VoteForIndia #DelhiWithNamo #HumaraVoteBJPko  #modithirdterm #narendermodi
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:27329040

Todays Visiter:8213