14-Jun-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

ईरान ने हेलिकॉप्टर क्रैश के तुरंत बाद अमेरिका से मांगी थी मदद, US विदेश विभाग ने बताया क्यों करना पड़ा इंकार ...

Previous
Next

अमेरिका के कट्टर दुश्मन ईरान ने अपने राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने के बादसबसे पहले अमेरिकी प्रशासन से ही  मदद की मांग की थी।यह खुलासा खुद अमेरिका के विदेश विभाग ने किया  है । अमेरिकी विदेश विभाग ने बताआ कि रविवार को जब रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश हआ तब ईरान ने उससे संपर्क किया और मदद मांगी। हालांकि 1979 की इस्लामिक क्रांति के बाद से ईरान और अमेरिका का कूटनीतिक संबंध नहीं रहा है। विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'ईरानी सरकार ने हमसे सहायता मांगी थी।  हमने कहा था कि हम मदद करने को राजी हैं। हम ऐसी स्थिति में किसी भी सरकार की ऐसी मदद को तैयार रहते हैं। लेकिन  लॉजिस्टिक कारणों से हम  मदद करने में असमर्थ थे। '

मिलर ने हालांकि, इस बारे में और अधिक बात करने या ये बताने से इनकार कर दिया कि दोनों देशों के बीच कैसे बातचीत हुई लेकिन उन्होंने संकेत दिया कि ईरान रईसी के हेलीकॉप्टर को खोजने के लिए तत्काल मदद मांगी थी।  बता दें कि रविवार को हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में राष्ट्रपति रईसी के साथ ईरानी विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन समेत 9 लोगों की मौत हो गई थी। अमेरिका विदेश विभाग ने एक बयान जारी कर ईरानी राष्ट्रपति, विदेश मंत्री समेत सभी 9 लोगों की मौत पर आधिकारिक संवेदना जताई है। बयान में आगे कहा गया, 'जैसा कि ईरान ने एक नए राष्ट्रपति को चुन लिया है और हम ईरानी लोगों, मानवाधिकारों और मौलिक स्वतंत्रता के लिए उनके संघर्ष की खातिर अपना समर्थन देते हैं।'ईरान में यह बड़ी दुर्घटना अमेरिका और ईरान के बीच कथित तौर पर ओमान में हुई शांति वार्ता के बाद हुई है। ईरान और इजरायल के बीच कुछ समय पहले हुई झड़प के बाद यह वार्ता आयोजित की गई थी जिससे क्षेत्र में स्थिरता को बढ़ावा दिया जा सके। 
राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन ने रईसी की मौत पर संवेदना पर कहा कि यह रईसी को समर्थन देना नहीं है जिन्होंने एक जज रहते हुए राजनीतिक कैदियों की सामूहिक फांसी में मुख्य भूमिका निभाई और जिन्होंने महिलाओं को विरोध-प्रदर्शन को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर कार्रवाई की। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'वो एक ऐसे व्यक्ति थे, जिनके हाथों पर कई लोगों का खून लगा था। रईसी जघन्य दुर्व्यवहार के लिए जिम्मेदार थे।'हालांकि, किर्बी ने कहा कि 'किसी भी अन्य मामले की तरह, हम निश्चित रूप से जीवन के नुकसान पर खेद जताते हैं और उचित रूप से आधिकारिक संवेदना व्यक्त करते हैं।'अमेरिका ने इससे पहले भी अपने विरोधी नेताओं जैसे जोसेफ स्टालिन (सोवियत संघ के राष्ट्र प्रमुख), किम इल सुंग (उत्तर कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति) और फिदेल कास्त्रो (क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति) की मौत पर संवेदना जताई थी। 
साभार- पं के
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:27287906

Todays Visiter:10530