23-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

InFocus Snap 4 भारत में हुआ लॉन्च, इसमें हैं 4 कैमरे, जानें कीमत

Previous
Next
इनफोकस ने आज भारत में अपने दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जिनमें इनफोकस स्नैप 4 और टर्बो 5 प्लस शामिल हैं। InFocus Snap4 की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें 4 रियर कैमरे दिए गए हैं। 2 कैमरे रियर पैनल पर हैं और दो कैमरे फ्रंट पैनल पर हैं। स्नैप 4 और टर्बो 5 प्लस की बिक्री अमेजॉन इंडिया से होगी। इनफोकस टर्बो 5 प्लस की बिक्री 21 सिंतबर की रात 12 बजे से और स्नैप 4 की बिक्री 26 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

InFocus Snap4 की कीमत और खासियत

इनफोकस स्नैप 4 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.2 इंच की एचडी डिस्प्ले, ऑक्टाकोर मीडियाटेक एमटी6750एन प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए टी-860 जीपीयू, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल एलईडी फ्लैश के साथ एक डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 8 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल के दो कैमरे हैं। इसके अलावा फोन में 3000 एमएएच बैटरी, डुअल सिम सपोर्ट, फिंगरप्रिंट सेंसर, एंड्रॉयड नूगट 7.0 और 4जी सपोर्ट है। इस फोन की कीमत 11,999 रुपये है।

infocus turbo 5 plus की कीमत और स्पेसिफिकेशन

इनफोकस टर्बो 5 प्लस में 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले, 2.5डी कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन, ऑक्टाकोर मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज, फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में डुअल रियर कैमरा है जिसमें एक 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इस फोन में 4850 एमएएच की बैटरी है। फोन की कीमत 8,999 रुपये है।

Sabhar : amar ujala
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26589305

Todays Visiter:4549