20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत! मसूद अजहर को बैन करने के लिए फ्रांस UN में लाएगा प्रस्‍ताव

Previous
Next

पुलवामा हमले पर भारत को फ्रांस से बड़ा समर्थन मिला है. फ्रांस जैश-ए-मोहम्‍मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के लिए संयुक्‍त राष्‍ट्र में प्रस्‍ताव लेकर आएगा. अगले दो दिन के अंदर ऐसा प्रस्ताव लाया जा सकता है. इस प्रस्‍ताव में वह मसूद अजहर को बैन करने की मांग करेगा. फ्रांस के सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने यह खबर दी है.

एक वरिष्‍ठ फ्रांसीसी सूत्र ने पीटीआई को बताया, 'संयुक्‍त राष्‍ट्र में फ्रांस में मसूद अजहर को आतंकी सूची में डालने का प्रस्‍ताव डालेगा. यह दो दिन में हो जाएगा.'

भारत के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और फ्रांस के राष्‍ट्रपति के कूटनीतिक सलाहकार फिलीप इतिएने के बीच मंगलवार सुबह हुई बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया. इस दौरान फ्रांसीसी नेता ने हमले पर संवेदना जाहिर की और कहा कि दोनों देशों को अपने कूटनीतिक प्रयासों में सलाह मशविरा करना चाहिए.

जानकारी के अनुसार, पुलवामा हमले पर फ्रांस भारत के साथ है. इसे भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत माना जा रहा है.  बता दें कि मसूद अजहर के संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद ने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले की जिम्‍मेदारी ली थी. इस हमले में 40 जवान शहीद हुए थे.

संयुक्‍त राष्‍ट्र में फ्रांस दूसरी बार इस तरह का प्रस्‍ताव ला रहा है. इससे पहले 2017 में भी इसी तरह का एक प्रस्‍ताव लाया गया था. तब अमेरिका ने ब्रिटेन और फ्रांस के समर्थन से जैश-ए-मोहम्‍मद को बैन की मांग वाला प्रस्‍ताव पेश किया था. अमेरिका ने संयुक्‍त राष्‍ट्र की प्रतिबंध समिति 1267 के सामने यह प्रस्‍ताव पेश किया था. हालांकि, चीन ने इस प्रस्‍ताव को ब्‍लॉक कर दिया था.

साभार- न्‍यूज 18

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26568086

Todays Visiter:3179