25-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान

Previous
Next

नई दिल्ली, 08 मार्च 2020, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. 12 मार्च से शुरू हो रही सीरीज में हार्दिक पंड्या, शिखर धवन और भुवनेश्व कुमार की वापसी हुई है. सीरीज में विराट कोहली कप्तानी करेंगे.

रोहित शर्मा टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए. न्यूजीलैंड दौरे के पांचवें और टी-20 मुकाबले के दौरान (2 फरवरी को) बाएं पैर की मासपेंशियों में उन्हें खिंचाव आया था. इस वजह से उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ न सिर्फ वनडे सीरीज, बल्कि टेस्ट सीरीज से भी बाहर होना पड़ा था.

दूसरी तरफ 26 साल के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टीम इंडिया में वापसी करने में कामयाब रहे. उन्हें डीवाई पाटिल टी-20 कप के दौरान दो धमाकेदार शतक जड़ने का इनाम मिला है. पंड्या को पांच महीने पहले कमर में चोट लगी थी, जिसके बाद लंदन में उनकी सर्जरी हुई थी.

34 साल के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी लौट आए हैं. 19 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे में चोटिल हो गए थे. उस मैच में शिखर धवन का बायां कंधा चोटिल हो गया था. धवन के अलाव भुवनेश्वर कुमार भी डीवाई पाटिल टी20 कप में उतरे थे.

15 सदस्य टीम इंडिया स्क्वॉड इस प्रकार है-
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, शुभमन गिल

वनडे सीरीज शेड्यूल

1. पहला वनडे: 12 मार्च- धर्मशाला

2. दूसरा वनडे: 15 मार्च- लखनऊ

3. तीसरा वनडे: 18 मार्च- कोलकाता

सभी मैच दोपहर 1.30 बजे से खेले जाएंगे

साभार- आज तक

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26603408

Todays Visiter:5090