28-Jun-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

भारत को तोड़नी होगी ऑस्ट्रेलिया की हेकड़ी, वर्ना सेमीफाइनल में बिना हारे भी फाइनल से हो सकता है बाहर

Previous
Next

भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है और आज जब टी20 विश्व कप 2024 के अपने आखिरी सुपर-8 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सामने उतरेगी तो हर हाल में जीत चाहेगी। इसकी दो बड़ी वजहें हैं। पहली तो जीत से सेमीफाइनल का टिकट मिलेगा और दूसरा वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर फिनिश करेगी। अगर उसे फाइनल में आसानी से पहुंचना है तो यह जरूरी है।

टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल से खुलेगा फाइनल का रास्ता
अब आप सोच रहे होंगे कि सेमीफाइनल तो ठीक, लेकिन फाइनल का इस मैच से क्या कनेक्शन है। तो आपको बता दें कि भारत अगर 27 जून को खेले जाने वाले सेमीफाइनल में पहुंचता है, जो कि लगभग पक्का है, तो वह दूसरा सेमीफाइनल खेलेगा। यह नॉकआउट मुकाबला गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए रिजर्व डे नहीं है, जबकि मैच के दौरान लगभग 40% बारिश की संभावना है। आईसीसी की ओर से मैच को खत्म करने के लिए 250 मिनट अतिरिक्त आवंटित किए गए हैं, लेकिन अगर मैच नहीं हो सका तो अपने ग्रुप में टॉप पर रहने वाली टीम इस सेमीफाइनल से फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी।
भारतीय टीम दूसरा सेमीफाइनल खेलेगी, इसलिए ग्रुप-2 भी कर रहा इंतजार
इसे ऐसे समझते हैं। ग्रुप-2 में साउथ अफ्रीका टॉप पर है, जबकि इंग्लैंड दूसरे नंबर पर है। भारत के लिए दूसरा सेमीफाइनल से ही पहले तय किया गया है। अगर वह पहुंचेगा तो दूसरा सेमीफाइनल ही खेलेगा उसके ऊपर पॉइंट्स टेबल के हिसाब-किताब का कोई असर नहीं होगा। अगर वह नहीं पहुंचता है तो ऐसी स्थिति में पहला सेमीफाइनल ग्रुप-एक की विनर और ग्रुप-2 की रनरअप के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल ग्रुप-2 की विनर और ग्रुप-एक की रनरअप के बीच होगा। यही वजह है कि ग्रुप-2 से दोनों टीमें मिलने के बावजूद अभी तक उन्हें पता नहीं है कि वे किसके साथ भिड़ेंगी।
वर्ना सेमीफाइनल में बिना हारे भारत हो जाएगा फाइनल से बाहर
अब आते हैं मुद्दे पर। दरअसल, दूसरा सेमीफाइनल बारिश में धुलता है तो उस मैच में जो भी टीम अपने ग्रुप में टेबल टॉपर रहेगी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। अगर भारत टॉप पर रहता है तो जाहिर है दूसरे ग्रुप के रनरअप यानी सुपर-8 में दूसरे नंबर की टीम से भिड़ेगा। अगर भारत के पॉइंट्स टेबल में अंक और नेट रन रेट दोनों दूसरी टीम से बेहतर होते हैं तो ही वह फाइनल पहुंचेगा, वर्ना खेल खराब हो जाएगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में हारने वाली टीम का क्या होगा?
दूसरी ओर, अफगानिस्तान से शर्मनाक हार झेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की नजर टूर्नामेंट में कमबैक पर होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में जो भी हारेगा उसकी किस्मत बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले से तय होगी। उसके रिजल्ट के बाद ही तय होगा कि सेमीफाइनल निर्धारित होगा। इसलिए टी20 में दुनिया की टॉप-2 टीम भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 विश्व कप 2024 का बेहद रोमांचक मुकाबला होने वाला है। इस मैच पर ग्रुप-1 की सारी टीमों की नजरें टिकी हैं।
साभार- नभाटा
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:27503378

Todays Visiter:9353