Publish Date:08-Aug-2019 01:10:00
वेस्टइंडीज (West Indies) को टी20 सीरीज में 3-0 से हराने के बाद अब टीम इंडिया(Indian Cricket Team) का अगला लक्ष्य वनडे सीरीज जीतना है, जिसका आगाज गुरुवार से हो रहा है. तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे गयाना (Guyana) में खेला जाएगा. भारतीय समय के मुताबिक मैच शाम 7 बजे शुरू होगा. जबकि टॉस उससे 30 मिनट पहले शाम 6.30 बजे होगा. ये बात सभी जानते हैं कि टीम इंडिया वनडे में भी वेस्टइंडीज पर भारी है लेकिन अहम बात ये है कि आखिर विराट कोहली वनडे टीम की प्लेइंग इलेवन में किसे मौका देते हैं.
टीम इंडिया की वनडे टीम
वनडे टीम में रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, खलील अहमद और नवदीप सैनी हैं. अब सवाल ये है कि प्लेइंग इलेवन में किसे जगह मिलेगी.
कौन होगा टीम में?
आइए अब आपको बताते हैं पहले वनडे के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है? ओपनिंग में रोहित शर्मा का ओपनिंग करना तय है, वहीं उनके साथी शिखर धवन हो सकते हैं. धवन का भले ही टी20 सीरीज में बल्ला नहीं चला लेकिन वनडे फॉर्मेट में उनके खेलने का अंदाज और प्रदर्शन गजब है.
तीसरे नंबर पर कप्तान विराट कोहली खेलेंगे, लेकिन सवाल ये है कि नंबर 4 पर कौन बल्लेबाज उतरेगा? नंबर 4 के लिए केएल राहुल, मनीष पांडे और श्रेयस अय्यर दावेदार और ऋषभ पंत दावेदार हैं. वर्ल्ड कप और टी20 सीरीज में ऋषभ पंत ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी की थी तो हो सकता है कि वो ही वनडे सीरीज में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते दिखें. नंबर 5 पर मनीष पांडे को मौका मिल सकता है, वहीं नंबर 6 पर केदार जाधव या श्रेयस अय्यर में से कोई एक खेलता दिखेगा.
नंबर 7 पर ऑलराउंडर जडेजा बल्लेबाजी कर सकते हैं. गेंदबाजों की बात करें तो हो सकता है भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया जाए. नवदीप सैनी को वनडे डेब्यू का मौका भी दिया जा सकता है. वहीं युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के तौर पर दो स्पिनर भी टीम में हो सकते हैं. इसके अलावा मोहम्मद शमी को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.
ये हो सकती है संभावित टीम- रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, केदार जाधव/श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी और मोहम्मद शमी
साभार- न्यूज 18