19-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

भारत ने आखिरी टी20 में विंडीज को 6 विकेट से हराकर सीरीज में किया 3-0 से क्लीन स्वीप

Previous
Next

भारत ने शिखर धवन (62 गेंद में 92 रन, 10x4, 2x6) और रिषभ पंत (38 गेंद में 58 रन, 5x4, 3x6) की विस्फोटक पारियों के दम पर विंडीज को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में 6 विकेट से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। मनीष पांडे 4 और दिनेश कार्तिक बिना खाता खोले नाबाद पवेलियन लौटे। आखिरी ओवर में जीत के लिए जब भारत को 5 रन की जरूरत थी। स्पिनर फैबियन एलेन आखिरी ओवर डाल रहे थे और पहली गेंद पर धवन ने दो रन लिए। दूसरी गेंद पर धवन ने सिंगल लेकर स्ट्राइक मनीष पांडे को सौंप दी। मनीष पांडे ने तीसरी गेंद पर 1 रन ले लिया। अब भारत को जीत के लिए 3 गेंद में 1 रन चाहिए था। ​शिखर धवन ने चौथी गेंद पर कोई रन नहीं बनाया और 5वीं गेंद पर वह कीरन पोलार्ड को कैच देकर पवेलियन वापस लौट आए। अब भारत को जीत के लिए आखिरी गेंद पर 1 रन चाहिए था। स्ट्राइक मनीष पांडे के पास थी। फैबियन एलेन ने बिल्कुल स्टंप पर तेज गेंद डाली और मनीष पांडे सीधा शॉट खेलने के अलावा कुछ नहीं कर सके। गेंद को नॉन स्ट्राइकर एंड पर विंडीज का कोई खिलाड़ी गैदर नहीं कर सका और तब तक दिनेश कार्तिक तथा मनीष पांडे ने सिंगल लेकर भारत को रोमांचक जीत दिला दी। शिखर धवन को उनकी पारी के लिए 'मैन आॅफ द मैच' चुना गया।

ब्रावो और पूरन ने की भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई
इससे पहले विंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निकोलस पूरन (25 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 53 रन) और डैरने ब्रावो (37 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 43 रन) की पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 181 रन बनाए और भारत के सामने जीत के लिए 182 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। भारत की ओर से युजवेंद्र चहल को छोड़कर अन्य सभी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए। चहल ने अपने 4 ओवर के कोटे में 28 रन देकर दो विकेट चटकाए। वाशिंगटन सुंदर को 4 ओवर में 33 रन खर्च करने के बाद 1 सफलता मिली। खलील अहमद ने अपने 4 ओवर के कोटे में 37 रन खर्चे जिसमें से 23 रन उनके आखिरी ओवर में बने। भुवनेश्वर कुमार ने अपने 4 ओवर के कोटे में 39 रन दिए। क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवर में 40 रन दिए। जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान रोहित शर्मा तीसरे ओवर में कीमो पॉल की गेंद पर सिर्फ 4 रन बनाकर मिडआॅफ पर खड़े क्रेग ब्रैथवेट को कैच दे बैठे। इसके बाद केएल राहुल ने शिखर धवन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़े। राहुल ने अपनी संक्षिप्त पारी में कुछ बेहतरीन शॉट लगाए।

साभार- लाइव हिन्‍दुस्‍तान

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26558898

Todays Visiter:2627