18-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

भारत ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया, 2-1 से जीती वनडे सीरीज

Previous
Next

कटक। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को कटक में खेले गए अंतिम और निर्णायक मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ ही भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम दर्ज कर ली। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज टीम ने भारत के सामने 315/5 रन बनाए। वेस्ट इंडीज के 316 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने कोहली (85) के अलावा सलामी बल्लेबाजों लोकेश राहुल (77) और रोहित शर्मा (63) के अर्धशतकों से 48.4 ओवर में छह विकेट पर 316 रन बनाकर जीत दर्ज की।

इससे पहले वेस्टइंडीज की ओर से निकोलस पूरण और किरोन पोलार्ड ने अर्धशतक जमाए। पूरण ने 64 गेंदों पर 10 चौकों व तीन छक्कों की मदद से 89 और पोलार्ड ने 51 गेंदों पर तीन चौकों व सात छक्कों की बदौलत नाबाद 74 रन ठोके। शाई होप ने 42, रोस्टन चेज ने 38, शिमरोन हेटमायेर ने 37 और एविन लुईस ने 21 रन का योगदान दिया। नवदीप सैनी ने 2 और शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी व रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिया। कुलदीप यादव को एक भी विकेट नहीं मिला।

कोहली जडेजा की उपयोगी साझेदारी
कोहली ने रविंद्र जडेजा (नाबाद 39) के साथ छठे विकेट के लिए 58 रन जोड़े जबकि राहुल और रोहित ने पहले विकेट के लिए 122 रन की साझेदारी की। शारदुल ठाकुर ने छह गेंद में नाबाद 17 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।

पूरन-पोलार्ड का दम
वेस्ट इंडीज ने निकोलस पूरन (89) और कप्तान कायरोन पोलार्ड (नाबाद 74) के तूफानी अर्धशतक और दोनों के बीच पांचवें विकेट की 16.2 ओवर में 135 रन की साझेदारी से पांच विकेट पर 315 रन बनाए। पूरन ने 64 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के मारे जबकि पोलार्ड ने 51 गेंद का सामना करते हुए सात छक्के और तीन चौके जड़े। शै होप (42) और रोस्टन चेज (38) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं।

राहुल-रोहित की साझेदारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत को राहुल और रोहित की सलामी जोड़ी ने एक बार फिर शानदार शुरुआत दिलाई। रोहित ने शेल्डन कोटरेल का पहला ओवर मेडन खेला लेकिन इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में दो चौके मारे। राहुल ने जेसन होल्डर पर चौके से खाता खोला जबकि रोहित ने भी इस तेज गेंदबाज के ओवर में चौका और छक्का जड़ा। राहुल ने कीमो पाल पर चौके के साथ नौवें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया और फिर 16वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।

कोहली ने संभाले रखा छोर
कोहली ने हालांकि एक छोर संभाले रखा और कीमो पाल की गेंद पर एक रन के साथ 51 गेंद में 55वां अर्धशतक पूरा किया। कोटरेल ने केदार जाधव (09) को बोल्ड करके भारत की परेशानी बढ़ाई। भारत को अंतिम 10 ओवर में जीत के लिए 79 रन की दरकार थी। कोहली और जडेजा ने साझेदारी की शुरुआत स्ट्राइक रोटेट करने को तरजीह दी। कोहली ने इस बीच खैरी पियरे पर दो चौके मारे जबकि जडेजा ने होल्डर पर चौका जड़ा।

साभार

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26553555

Todays Visiter:5679