20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

भारत ने विंडीज को 67 रन से हराया, 2-1 से जीती सीरीज

Previous
Next

मुंबई, टी20 सीरीज के तीसरे और निर्णायक मैच में टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज को 67 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (71), केएल राहुल (91) और कप्तान विराट कोहली की तेज तर्रार (70*) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की बदौलत मेहमान विंडीज के सामने 241 रन का लक्ष्य रखा था। विंडीज की टीम यहां 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 173 रन ही बना पाई। विंडीज की ओर से सिर्फ शिमरॉन हेटमायर (41) और कायरन पोलार्ड (68) ही दमखम दिखा पाए।

वेस्ट इंडीज ने यहां टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग का निमंत्रण दिया था। टीम इंडिया ने अपने टॉप 3 बल्लेबाजों के दमपर मैच पर शुरुआत से ही अपना कब्जा जमा लिया। बाद में उसके गेंदबाजों ने भी शानदार बोलिंग की। दीपक, भुवनेश्वर, शमी और कुलदीप ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

IND vs WI: तीसरे T20I मैच का स्कोरकार्ड

19वां ओवर: भुवनेश्वर कुमार
1 0 0 1 6 4- ओवर से 12 रन

18वां ओवर: वॉशिंग्टन सुंदर (इस मैच में पहली बार बोलिंग पर)
0 1 1 1 0 Wd 1- ओवोर से 5 रन

17वां ओवर: मोहम्मद शमी
1 0 2 1 W 0- शमी के इस ओवर से 4 रन और एक विकेट
हेडन वॉल्श (11) बोल्ड

16वां ओवर: दीपक चाहर
2 0 4 0 1 0- ओवर से 7 रन

15वां ओवर: भुवनेश्वर कुमार
Wd 6 4 4 1 1 W- भुवी के ओवर से 17 रन और एक पोलार्ड (68) के रूप में बड़ी सफलता

14वां ओवर: कुलदीप यादव
6 0 6 0 4 1- ओवर से 17 रन
पोलार्ड ने जमाया रंग, कुलदीप पर बरसा रहे रन

13वां ओवर: शिवम दुबे
0 1 0 1 0 0- ओवर से 2 रन

12वां ओवर: कुलदीप यादव
W 0 0 1 1 0- ओवर से 2 रन और एक विकेट
जेसन होल्डर कैच आउट सब्सीट्यूट मनीष पांडे ने लॉन्ग ऑन पर पकड़ा कैच

11वां ओवर: मोहम्मद शमी
1 1 0 1 2 1- ओवर से 6 रन

10वां ओवर: कुलदीप यादव
6 6 W 0 Wd 1 4- कुलदीप का महंगा लेकिन कामयाब ओवर
दो छक्के जड़ने के बाद हेटमेयर आउट

9वां ओवर: शिवम दुबे
1 0 1 Wd 6 1 1
ओवर से 11 रन- शमी ने इस ओवर में पोलार्ड का एक कैच छोड़ा।

8वां ओवर: कुलदीप यादव
0 1 6 1 0 0- ओवर से 8 रन
पोलार्ड ने जड़ा एक सिक्स

7वां ओवर: शिवम दुबे
6 4 1 4 0 4- दुबे का महंगा ओवर
इस ओवर में हेटमेयर ने जड़े सिक्स और फोर, इसके बाद पोलार्ड के बैट से भी आए 2 चौके

छठा ओवर: भुवनेश्वर कुमार
0 0 0 6 1 1L- ओवर से 8 रन
पोलार्ड ने भुवी को जड़ा एक सिक्स

5वां ओवर: मोहम्मद शमी
1 1 0 6 6 0: ओवर से 14 रन
हेटमेयर ने शमी को जड़े लगातार 2 सिक्स

चौथा ओवर: दीपक चाहर
W 0 1 0 Wd 0 0
एक और सफल ओवर, 2 रन और निकोलस पूरन (0) के रूप में एक विकेट

तीसरा ओवर: मोहम्मद शमी
0 0 1 0 0 W- ओवर से 1 रन और एक विकेट
लिंडल सिमंस (7) आउट

दूसरा ओवर: भुवनेश्वर कुमार
0 4 1 0 W 4L - ओवर से 9 रन और एक विकेट
ब्रैंडन किंग (5) कैच आउट

पहला ओवर: दीपक चाहर
0 0 1 1 1 4 - ओवर से 7 रन

विंडीज की पारी शुरू

20वां ओवर: शेल्डन कॉटरेल
1L 0 1 W 0 Wd 6 (ओवर से 9 रन)

19वां ओवर: कायरन पोलार्ड
6 6 2Nb 4 1 1 6- 27 रन इस ओवर से

18वां ओवर: केसरिक विलियम्स
1L 6 1 6 1 2- ओवर से 17 रन
इस ओवर में विराट कोहली और केएल राहुल ने जड़ा एक-एक छक्का

17वां ओवर: शेल्डन कॉटरेल
1 0 1 4 1 4- ओवर से 11 रन

16वां ओवर: केसरिक विलियम्स
0 0 1 0 1 1- विलियम्स का शानदार ओवर से सिर्फ 3 रन
केसरिक का बोलिंग विश्लेषण- 3-0-21-1

15वां ओवर: जेसन होल्डर (अपने कोटे का अंतिम ओवर फेंकते हुए)
6 1 4 6 4 1 - 22 रन इस ओवर से
महंगे साबित हुए होल्डर 4 ओवर के कोटे में खर्चे 4-0-54-0
होल्डर का यह महंगा ओवर यह- इस ओवर में 3 छक्के और 2 चौके।

14वां ओवर: हेडन वॉल्श (अपने कोटे का अंतिम ओवर फेंकते हुए वॉल्श)
4-0-38-0
1 1B 0 1 0 6- ओवर से 9 रन

13वां ओवर: कायरन पोलार्ड
Wd 1 W 1 1 1 1- ओवर से 6 रन और पंत के रूप में एक सफलता

12वां ओवर: केसरिक विलियम्स
1 1 1 W 1 0- ओवर से 4 रन और एक सफलता

11वां ओवर: हेडन वॉल्श
6 0 1 4 4 1- ओवर से 16 रन
इस ओवर में रोहित ने बरसाया एक छक्का, राहुल के बैट से निकले दो चौके

10वां ओवर: जेसन होल्डर
1 1 0 1 4 Wd 1: ओवर से 9 रन
इस ओवर राहुल ने पूरी की फिफ्टी, 27 बॉल में जड़ा यह अर्धशतक

9वां ओवर: हेडन वॉल्श
0 1 1 1 1 1- ओवर से 5 रन

8वां ओवर: खारी पियरे
1 Wd 2 1 6 6 4- ओवर से 21 रन
7.6 ओवर: चौका!
7.5 ओवर: सिक्स! इस बार आगे खिलाई गेंद और रोहित ने आराम से इस लॉन्ग ऑन क्षेत्र में दर्शकों के बीच भेज दिया। 23 बॉल में रोहित की फिफ्टी भी पूरी
7.4 ओवर: सिक्स! छोटी गेंद यह। रोहित ने पिछले पैर के घुटने पर बैठते हुए मिड विकेट की ओर घुमा दिया। सिक्स।

7वां ओवर: हेडन वॉल्श (लेग ब्रेक बोलर)
2 1 0 4 1 1- ओवर से 9 रन
6.4 ओवर: चौका! कोई गलती नहीं थी इस गेंद में। लेकिन राहुल अगल ही अंदाज में हैं आज। गेंद कीपर की दस्तानों में जा ही रही थी कि राहुल ने यहां अंतिम क्षणों में कट कर दिया। फाइन जाती हुई यह गेंद चौका।

छठा ओवर: केसरिक विलियम्स
4 6 4 0 0 0: ओवर से 14 रन
5.3 ओवर: फोर! एक बार फिर आगे फेंकी गेंद और फिर से राहुल ने कवर ड्राइव कर दिया। क्लासिक बैटिंग नतीजा चौका
5.2 ओवर: सिक्स! एक और खूबसूरत शॉट शॉर्ट बॉल थी यह राहुल ने अपर कट कर दिया इसे छक्का
5.1 ओवर: फोर! लवली शॉट अपना अगला पैर बाहर निकालकर खूबसूरत कवर ड्राइव चौका

5वां ओवर: खारी पियरे
6 2 4 1 1 0- ओवर से 14 रन
4.3 ओवर: चौका! एक बार फिर चौका। इस बार बैकवर्ड पॉइंट की ओर रोहित इंतजार कर कट कर दिया शानदार अंदाज में
4.1 ओवर: सिक्स! रोहित ने पियरे का किया शानदार स्वागत। गेंद की लेंथ भांप ली थी इंतजार किया और टांग दिया इस शॉट को लॉन्ग ऑ की ओर।

चौथा ओवर: जेसन होल्डर
2 0 2 0 4 6
ओवर की अंतिम बॉल पर केएल राहुल का चौका छक्का

तीसरा ओवर: शेल्डन कॉटरेल
6 4 1 1 0 4: ओवर से 16 रन
2.6 ओवर: चौका! खूबसूरत शॉट। जगह थी यहां थर्डमैन का फील्डर घेरे के भीतर था। रोहित ने प्लेस कर दिया इसे कीपर और शॉर्ट थर्डमैन के बीच में से
2.2 ओवर: चौका! इस बार गेंद को आगे फेंका। शानदार टाइमिंग लॉन्ग ऑफ की ओर दिशा दिखा दी रोहित ने चौका।
इस सिक्स के साथ इंटरनैशनल किकेट में 400 छक्के बरसाने वाले दुनिया के तीसरे और पहले भारतीय बल्लेबाज बने रोहित
2.1 ओवर: सिक्स! इस बार शॉर्ट करने की कोशिश। गेंद रोहित के बैट पर और घुमा दिया उन्होंने इसे लॉन्ग ऑन और मिड विकेट के बीच में छह रन। गेंद सीधे बाउंड्री लाइन पर जाकर लगी।

दूसरा ओवर: जेसन होल्डर
0 1 4 4 0 0- ओवर से 9 रन
1.4 ओवर: चौका! एक बार फिर पिछली बॉल जैसा ही कुछ नजारा, एक बार फिर से बैट का किनारा और फिर से थर्ड मैन की ओर फील्डर से दूर, ओवर का दूसरा चौका
1.3 ओवर: चौका! होल्डर की गेंद ऑफ स्टंप से बाहर, स्विंग हुई थोड़ी राहुल के बैट का बाहरी किनारा और गेंद थर्ड मैन बाउंड्री की ओर चार रन

पहला ओवर: शेल्डन कॉटरेल
0 4 0 0 1 0- ओवर से 5 रन
0.2 ओवर: चौका! शॉट, मिड ऑफ से बाहर की ओर गेंद हवा में लेकिन गैप है वहां और चार रन। खूबसूरत टाइमिंग और शानदार ढंग से गेंद दौड़ती हुई सीमारेखा के बाहर

साभार- एनबीटी

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26566417

Todays Visiter:1510