18-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

Maruti के बाद अब होंडा की कारें भी होंगी महंगी, इतनी बढ़ सकती है कीमत

Previous
Next
नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति (Maruti) की तरफ से दाम बढ़ाने के ऐलान के बाद टाटा, टोयोटा और महिंद्रा ने भी कीमतों में इजाफा करने की घोषणा कर दी है. इसी कड़ी में अब अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने बढ़ती लागत का दवाब कम करने के लिए अगले महीने से अपने सभी मॉडल की कीमतों में बढ़ोतरी करने की बात ही है. कंपनी ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी. अन्य कार निर्माता कंपनियां भी जनवरी से अपने अलग-अलग मॉडल के दाम बढ़ाने की पहले ही घोषणा कर चुकीं हैं.

लागत मूल्य पहले के मुकाबले 4 प्रतिशत बढ़ी
कंपनी फिलहाल भारतीय बाजार में अमेज और होंडा सिटी सेडान समेत अन्य मॉडल्स की बिक्री करती है. होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) के सीनीयर वाइस प्रेसीडेंट और डायरेक्टर (सेल्स एंड मार्केटिंग) राजेश गोयल ने बताया कि माल का मूल्य बढ़ने से हमारी लागत मूल्य पहले ही 4 प्रतिशत बढ़ गई है. इसका असर कम करने के मकसद से ही जनवरी में वाहनों की कीमतें बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. वर्तमान में हम इस पर काम कर रहे हैं कि कीमत में कितनी वृद्धि की जाये.

टाटा 40 हजार रुपये तक बढ़ाएगी कीमत
इससे पहले टाटा मोटर्स, फोर्ड इंडिया और निसान इंडिया ने भी गुरुवार को अगले महीने से यात्री वाहनों के दाम में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है. इसके अलावा मारुति सुजुकी इंडिया, टोयोटा किर्लोस्कर, बीएमडब्ल्यू, रेनो और इसुजु ने भी इसी तरह का कदम उठाया है. टाटा मोटर्स ने 1 जनवरी से अपने वाहनों की कीमतों में 40 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है. जानकारों को उम्मीद है कि होंडा की तरफ से कारों की कीमत में दो से तीन फीसदी का इजाफा किया जा सकता है.


साभार- जी न्‍यूज

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26552898

Todays Visiter:5022