19-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार श्रीराम लागू का लंबी बीमारी के बाद निधन

Previous
Next

नई दिल्ली, 17 दिसंबर 2019, 70 और 80 के दशक की बड़ी फिल्मों का हिस्सा रह चुके एक्टर श्रीराम लागू का लंबी बीमारी के बाद पुणे के दीनानाथ मंगेशकर हॉस्पिटल में निधन हो गया. वे 92 साल के थे. लागू ने ना सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों में काम किया बल्कि वे मराठी फिल्मों का भी हिस्सा रहे. इसके अलावा वे मराठी थियेटर से भी जुड़े रहे. वे अमिताभ बच्चन की मशहूर फिल्म मुकद्दर का सिकंदर में नजर आए थे. इसके अलावा उन्होंने हेरा फेरी, घरौंदा, मंजिल, थोड़ी सी बेवफाई, लावारिस, श्रीमान श्रीमती, विधाता, सदमा और इंसाफ की पुकार जैसी फिल्मों में काम किया.

श्रीराम लागू का जन्म महाराष्ट्र के सतारा जिले में हुआ था. उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई की और एमबीबीएस की डिग्री हासिल की. मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने थियेटर करना शुरू कर दिया था. वे प्रोग्रेसिव ड्रैमेटिक एसोसिएशन से जुड़े. उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से ENT सर्जरी में डिग्री हासिल की और 6 साल तक पुणे में प्रैक्टिस की. इसके बाद एडिशनल ट्रेनिंग के लिए वे कनाडा और इंग्लैंड भी गए. भारत वापस आने के बाद उन्होंने पुणे में प्रॉपर प्रैक्टिस शुरू की. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग के क्षेत्र में कदम रखा.

साल 1969 में वे फुल टाइम एक्टर बन गए. पहले उन्होंने मराठी में कुछ प्लेज से अपने करियर की शुरुआत की. उनका डेब्यू प्ले वसंत कनेटकर द्वारा लिखा गया Oshalala Mrityu था. बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो उन्होंने साल 1972 में पिंजरा फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. पिता के रोल में, विलेन के रोल में या पुलिस के रोल में श्रीराम लागू ने फिल्म इंडस्ट्री में विभिन्न प्रकार के रोल प्ले किए और 100 से भी ज्यादा हिंदी फिल्मों का हिस्सा बनें.

मिला है बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड

निजी जीवन की बात करें तो उन्होंने दीपा लागू से शादी की थी. दीपा खुद भी थियेटर और फिल्मों से जुड़ी हुई थीं. इस शादी से उन्हें 2 बेटे थे और एक बेटी थी. अपने अभिनय के लिए श्रीराम लागू को कई दफा सम्मानित भी किया गया. उन्हें घरौंदा फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के फिल्म फेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इसके अलावा साल 1997 में उन्हें कालीदास सम्मान और साल 2010 में उन्हें संगीत नाटक अकेडमी के फेलोशिप अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. भले ही ये बेमिसाल शख्सियत अब हमारे बीच नहीं रहा मगर शानदार अभिनय की वजह से उन्हें हमेशा याद किया जाएगा.

साभार- आज तक

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26559495

Todays Visiter:3224