26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

लो, अब आ गया फेसबुक मैंसेंजर रूम, 50 लोग एक साथ कर सकेंगे वीडियो कॉलिंग

Previous
Next

कुछ दिन पहले ही फेसबुक ने वीडिओ कॉलिंग की मांग को देखते हुए फेसबुक मैसेंजर में रूम फीचर को जोड़ा हैं। जिसकी मदद से फेसबुक मैसेंजर के जरिए 50 लोग एक साथ वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। मैसेंजर रूम का इंटिग्रेशन जल्द ही व्हाट्सएप वेब में आने वाला है, लेकिन उससे पहले कंपनी ने इसका सपोर्ट इंस्टाग्राम में दे दिया है।

नए अपडेट के बाद यूजर्स इंस्टाग्राम में एक बटन क्लिक करके मैसेंजर रूम के जरिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकेंगे। इसमें दोस्तों को इनवाइट करने का भी फीचर मिलेगा। इंस्टाग्राम ने इस फीचर की जानकारी ट्वीट करके दी है। यूजर्स के पास रूम को लॉक करने का भी फीचर मिलेगा, ताकि मीटिंग शुरू हो जाने के बाद कोई मीटिंग में ज्वाइन ना कर सके। वहीं खास बात यह है कि मैसेंजर रूम वीडियो कॉलिंग में कोई भी सिर्फ एक इनवाइट लिंक के जरिए शामिल हो सकता है, भले ही वह फेसबुक ना इस्तेमाल करता हो। इसके साथ ही  मैसेंजर रूम में भी जूम की तरह फीचर्स दिए गए हैं। फेसबुक मैसेंजर रूम में आग्युमेंट रियलिटी (AR) इफेक्ट्स भी मिलेंगे। इसके अलावा क्रियेटर के पास इस बात का विकल्प होगा कि वह रूम को किसे दिखाना और ज्वाइन करवाना चाहता है।

इसके बाद वह किसी कोई भी किसी भी वक्त रूम से रिमूव कर सकेगा। अब रूम बनाने की बात करें तो जिस तरह आप फेसबुक मैसेंजर पर ग्रुप बनाते हैं, उसी तरह आप रूम भी बना सकेंगे। इसके साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा कोरोनोवायरस महामारी के दौरान घर पर फंसे कई लोगों का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। इसकी माध्यम से लोग घर बैठे अपने दोस्त, ऑफिस के साथी और परिवार के लोगों के साथ आसानी से जुड़ जाते हैं। वहीं इस लॉकडाउन के दौर में फिलहाल जूम बेतहाशा लोकप्रिय हो गया है, कंपनी के मुताबिक मौजूदा समय में 300 मिलियन लोग अब हर दिन इसका इस्तेमाल करते हैं।

Messenger Room फीचर सभी के लिए उपलब्ध है और जल्द ही WhatsApp के माध्यम से भी इसका उपयोग किया सकेगा। यानी Facebook फ्रेंड्स को सीधा ग्रुप कॉल किया जा सकेगा। कुछ बीटा यूजर्स को यह सुविधा प्रदान की जा चुकी है और जल्द ही इसे पूरी दुनिया में उपलब्ध करवाया जाएगा। फेसबुक के मुताबिक, इसका शॉर्टकट व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम में भी यूजर्स को मिलेगा। यानी जल्द ही Whatsapp पर एक साथ 50 लोग एक साथ वीडियो कॉलिंग से जुड़ सकेंगे। WhatsApp वीडियो कॉल्स की तरह Messenger Rooms की वीडियो चैट्स end-to-end encrypted नहीं हैं।

Messenger Rooms का उपयोग करने का तरीका

व्हाट्सएप में मैसेंजर रूम शॉर्टकट एक्सेस करने का तरीका एंड्रॉइड, आईफोन और डेस्कटॉप ऐप के लिए समान है। Android में रूम लिंक बनाने और शेयर करने के लिए यह प्रोसेस अपनाएं - WhatsApp > go to Calls tab > Create a room. व्यक्तिगत चैट ओपन करने के लिए Attach > Room पर जाएं या पांच अथवा अधिक पार्टिसिपेंट्स के साथ ग्रुप चैट ओपन करें और Group call icon > Create a room पर क्लिक करें। ‘Continue in Messenger’ ऑप्सन पर क्लिक करने पर यूजर WhatsApp से बाहर आ जाएगा। इसके बाद ओपन लिंक में अपने रूम का नाम टाइप करें और WhatsApp पर लिंक सेंड कर यूजर्स को इनवाइट करें।

इंस्टाग्राम पर कैसे इस्तेमाल करें मैसेंजर रूम?

इंस्टाग्राम ने मैसेंजर रूम के इस्तेमाल को लेकर एक वीडियो भी शेयर किया है। यदि आपको वीडियो समझ में नहीं आ रहा है तो इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए एप के डायरेक्ट मैसेज में जाएं। इसके बाद आपको वीडियो चैट का एक आइकन दिखेगा।

इसके बाद आपको रूम क्रिएट करने का विकल्प मिलेगा। इसके बाद आप लोगों को रूम ज्वाइन करने के लिए इनवाइट भेज सकेंगे। वीडियो कॉलिंग के लिए आपके फोन में फेसबुक मैसेंजर एप का होना अनिवार्य है।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26607454

Todays Visiter:1553