25-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

इंटरनेट बैकिंग आई डी और पासवर्ड हैक कर धोखाधड़ी करने वाला 3 वर्ष बाद गिरफ्तार

Previous
Next

राज्य सायबर पुलिस मुख्यालय भोपाल की टीम ने वर्ष 2015 में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 41/15  के आरोपी विकास त्यागी को 3 साल बाद गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। वर्ष 2015 में फरियादी के इंटरनेट बैंकिंग ID पासवर्ड हैक कर तथा उनके बैंक खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की डुप्लीकेट सिम जारी करा कर आरोपियों ने वर्ष 2015 में 10 लाख रुपए विभिन्न खातों में जमा करा लिए थे। इन 10 लाख रुपए में से 1.5 रुपए विकास त्यागी नाम से खाता धारक के खाते में ट्रांसफर हुए थे, जो कि पिछले 3 वर्षों से फरार चल रहा था। उक्त आरोपी पर शासन द्वारा 20 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था।

पुलिस अधीक्षक सुधीप गोयनका द्वारा बताया गया कि विशेष पुलिस महानिदेशक श्रीमती अरुणा मोहन राव तथा अति.पुलिस महानिदेशक राजेश गुप्ता के अपराधों के तुरंत निकाल के निर्देश पर विशेष टीम निरीक्षक अभिषेक सोनेकर के नेतृत्व में गठित कर दिल्ली /गाजियाबाद रवाना की गई। टीम ने आरोपी को गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, आरोपी से अपराध के संबंध में पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। पिछले कुछ समय से इस प्रकार के अपराधों की प्रवृत्ति बढ़ी है जिसमें आम व्यक्तियों के खाते हैक कर अन्य खातों में बड़ी राशि हस्तानांतरित कर दी जाती है। विशेषकर जो व्यक्ति इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग कर रहे हैं।

आरोपी को गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार करने में निरीक्षक अभिषेक सोनेकर, उप निरीक्षक अनुज समाधिया, विनय नरवरिया, प्रधान-आरक्षक चिन्ना राव, आरक्षक अमित शुक्ला, तेजराम सेन, अरुण ठाकुर, दुर्गेश सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

आरोपी का नाम:- विकास त्यागी, पिता:- सोमदत्त त्यागी, उम्र:- 27 वर्ष, निवासी:- गाजियाबाद उत्तर प्रदेश, शिक्षा:- MBA, व्यवसाय:- इलेक्ट्रिक कांट्रेक्टर

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26604617

Todays Visiter:6299