19-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

जिला प्रशासन, नगर निगम तथा पुलिस द्वारा गरीब, निर्धन लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है भोजन

Previous
Next

प्रशासन-पुलिस और नगर निगम की अभिनव पहल से आम जनता हो रही है जागरूक

भोपालः 28 मार्च 2020, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम कोरोना संक्रमण से आमजनों को घातक महामारी से बचाने के प्रयास निरंतर करते आ रहा है। इस दिशा में शासन-प्रशासन द्वारा कई कदम भी उठाये गये हैं।
प्रशासन एवं पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर आमजनों की सहूलियत के लिये निरंतर कार्य किया जा रहा है। आमजनों ने अपने आपको होम आइसोलेट में रखा है साथ ही आम नागरिक भी अब सतर्कता बरतते हुये अपना और अपने परिवार के स्वास्थ्य के प्रति निरंतर जागरूक दिख रहे हैं।
प्रशासन और पुलिस द्वारा आमजनों की सुविधा के दृष्टिगत आवश्यक व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुलवाये गये है, जिससे आमजनों को काफी सुविधा हुई है जिससे विश्वास का वातावरण भी बना है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग जैसे कदम उठाकर कोरोना जैसे संक्रमण को रोकने में सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं। पुलिस विभाग की निरंतर सेवा आमजनों को समझाईश दे रही है, व आज जिले का प्रत्येक नागरिक प्रशासन, पुलिस की कार्यशैली की तारीफ कर रहा है, साथ ही उनके द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये किये जा रहे प्रयासों की सराहना भी कर रहा है। नगर निगम का सम्पूर्ण अमला भी गरीब, असहाय और निर्धन परिवारों के बीच पहुंचकर इस वैश्विक संकट के समय भोजन उपलब्ध करा रहे हैं।
जिला प्रशासन द्वारा दिन प्रतिदिन जिले में विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये स्प्रिक्लिंग मशीनों के माध्यम से छिड़काव, आइसोलेटेड क्षेत्र में साफ-सफाई, भोजन और स्वास्थ्य संबंधी जरूरत का सामान आमजन की पहुंच तक उपलब्ध करा रहे हैं। प्रशासन-पुलिस और नगर निगम के अधिकारी/कर्मचारी दिन-रात मानव सेवा धर्म को साकार कर रहे हैं।
कोरोना की रोकथाम के लिये जिला प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम स्थापित किया जाकर 24 घंटे कोरोना पर निगरानी बनाये रखे हैं। पल पल की खबर और कोरोना संक्रमण लक्षण की जानकारी एकत्रित कर उसके खिलाफ युद्ध स्तर पर मुहिम शुरू की गई है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग का संपूर्ण अमला कोरोना की जंग में एहतियातन कदम कोरोना संक्रमण को फैलने से बचाने के लिये मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं।
इस कड़ी में जिले का प्रत्येक नागरिक जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना कर रहे हैं।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु राष्ट्रव्यापी लाॅकडाउन के दौरान गरीब, असहाय, बेघर, भिक्षु आदि को भोजन पहुंचाने हेतु संभागायुक्त एवं प्रशासक श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव व निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता के निर्देश पर प्रशासन के दलों द्वारा नादरा बस स्टैण्ड, मुख्य रेल्वे स्टेशन के आसपास, छोला, नारियल खेड़ा, शाहजहानांबाद, गांधी नगर, एयरपोर्ट रोड, माता मंदिर, टीनशेड, साउथ टी. टी. नगर, भदभदा, जवाहर चौक, कोटरा सुल्तानाबाद, कोलार रोड आदि स्थानों पर बड़ी संख्या में गरीब, असहाय, बेघर व भिक्षुओं को भोजन उपलब्ध कराया।

भोपाल नगर पालिक निगम द्वारा कोविड-19 से युद्ध के लिए पोर्टल लांच

नगर पालिक निगम भोपाल द्वारा कोविड-19 से युद्ध के लिये पोर्टल ूूूण्इीवचंसपिहीजेबवतवदं.बवउ  लांच की गई है। इस पोर्टल पर कोरोना वायरस से संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध कराई गई हैं और हेल्पलाइन नम्बर जारी किये गए हैं। इस वेबसाइट पर नागरिक घर पर रहने की शपथ ले सकते हैं साथ ही मुख्यमंत्री राहतकोष एवं नगर निगम भोपाल राहत कोष में दान दे सकते हैं।
इस वेबसाइट के माध्यम से स्वयंसेवी के रूप में भी रजिस्टेªशन करा सकता है और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये वह खाद्य पदार्थ-भोजन पैकेट्स( वाहन आदि उपलब्ध करा सकते हैं। कृपया यह वेबसाइट अपने-अपने समूहों में अधिक से अधिक प्रसारित कर कोरोना वायरस के विरूद्ध युद्ध में अपना सहयोग प्रदान करें।
विश्व  सहित संपूर्ण भारत में कोविड-19 के विरुद्ध युद्ध लड़ा जा रहा है। इस युद्ध में जीतने के लिए सभी का सहयोग बेहद जरूरी है। भोपाल नगर पालिक निगम ने सभी नागरिकों को साथ लाने के लिए एवं कोविड-19 से संबंधित सही जानकारी देने के लिए वेब पोर्टल ूूूण्इीवचंसपिहीजेबवतवदं.बवउ बनाई गई हैं। इस पोर्टल के माध्यम से नगर निगम कोविड-19 राहत कोष में दान दिया जा सकता है और जो भी व्याक्ति अन्य तरह से जैसे कि भोजन-गाड़ी आदि का सहयोग करना चाहते हैं वे स्वयंसेवक के रूप में अपना रजिस्ट्रेशन पंजीयन) करवा सकते हैं। इसके साथ ही नागरिक लॉकडाउन के समय घर से बाहर ना निकलने का प्रण भी ले सकते हैं।

“आपकी सब्जी-आपके द्वार’’ घर-घर सब्जी उपलब्ध कराने के लिये एक अभिनव पहल

माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के परिपालन में संभागायुक्त एवं प्रशासक श्रीमति कल्पना श्रीवास्तव के आदेश पर नगर निगम भोपाल द्वारा ‘‘आपकी सब्जी-आपके द्वार’’ की अभिनव पहल शुरू करते हुये लॉकडाउन के समय आम नागरिको की सुविधा के लिए उचित मूल्य की सब्जी घर-घर लोडिंग आटो के माध्यम से सब्जी विक्रेताओं के द्वारा पहुंचाने का निर्णय लिया गया है। इस अभिनव पहल के तहत् चरणबद्ध तरीके से भोपाल शहर में 450 रूटों पर प्रारंभ किया जाएगा। सर्वप्रथम इसके पहले चरण में 90 रूटों पर रविवार से प्रारंभ किया जा रहा है और शेष सभी रूटों पर एक सप्ताह में सब्जी घर-घर पहुँचाने की योजना को मूर्तरूप दिया जाएगा।  
प्रशासक श्रीमति श्रीवास्तव द्वारा गत दिवस नागरिकों को ‘‘आपकी सब्जी-आपके द्वार’’ पहुंचाने की अभिनव पहल शुरू करने के दिये गये निर्देश और निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता द्वारा दिये गये आदेश के तहत नगर निगम द्वारा लॉकडाउन के समय आम नागरिकों को जीवन उपयोगी वस्तुयें उनके घर के पास ही उपलब्ध कराने की सुविधा के लिये ‘‘आपकी सब्जी-आपके द्वार’’ की अभिनव पहल शुरू की गई है। इस संबंध में प्रशासक द्वारा आज समीक्षा की गई और अधिकारियों को योजना को सुरक्षा मानकों के तहत शीघ्रता से सभी रूटों पर शुरू करने निर्देश दिये गये। निगम के अपर आयुक्त श्री मयंक वर्मा को इसके क्रियान्वयन के लिए निर्देशित किया है साथ ही एसडीएम श्री मनोज वर्मा, एसडीएम श्री राजेश श्रीवास्तव, मण्डी सचिव श्री बघेल भी इसे क्रियान्वित करेंगे।   
इस अभिनव पहल के तहत् आम नागरिकों को उचित मूल्य की सब्जी घर-घर लोडिंग आटो के माध्यम से पहुंचाने का निर्णय लिया गया है। निगम के डोर टू डोर कचरा एकत्रित करने वाले 450 रूटों को आधार मानकर फुटकर सब्जी विक्रेताओं तथा लोडिंग आटो चालकों को लाकडाउन के समय रोजगार उपलब्ध कराने तथा सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन कराते हुए आम नागरिकों को घर-घर सब्जी उपलब्ध कराई जाएगी। फुटकर सब्जी विक्रेता एवं लोडिंग आटो चालको को सुरक्षा मानको मास्क, सेनेटाइजर आदि का पालन करना होगा।
‘‘आपकी सब्जी-आपके द्वार’’ की अभिनव पहल के तहत् 450 रूटों पर चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जा रहा है और प्रथम चरण में बिट्टन मार्केट क्षेत्र, करोंद मण्डी क्षेत्र सहित 90 रूट सम्मिलित रहेंगे। निगम फुटकर सब्जी विक्रेताओं एवं लोडिंग आटो चालको को रूट चार्ट उपलब्ध कराएगा और पास भी जारी करेगा और किस समय किस रूट पर वाहन जाएगा इसका प्रचार भी नगर निगम द्वारा किया जाएगा। नगर निगम भोपाल की इस अभिनव पहल को जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, मण्डी प्रशासन, थोक सब्जी विक्रेता संघ, फुटकर सब्जी विक्रेता संघ, लोडिंग आटो संघ, का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा।

एंटी वायरस रसायनों का छिड़काव कर किया जा रहा है सेनेटाइजेशन 

 नोबल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जिला एवं निगम प्रशासन द्वारा संपूर्ण शहर के रहवासी क्षेत्रों, बाजारों, कार्यालयों, संस्थानों आदि में स्प्रीलिंकर्स युक्त मशीनों व पम्प एवं हस्तचलित स्प्रे मशीनों के माध्यम से सेनेटाइज करने की कार्यवाही निरंतर जारी है। निगम की 01 दर्जन सीवेज क्लीनिंग मशीनों में स्प्रीलिंकर्स लगाकर तथा 14 पम्प चलित स्प्रे मशीन एवं लगभग 60 हस्तचलित स्प्रे मशीनों के माध्यम से सेनेटाइजेशन का कार्य व्यापक पैमाने पर  किया जा रहा है साथ ही काॅल सेंटर व अन्य माध्यमों से कोरोना वायरस संबंधी प्राप्त सूचनाओं पर भी तत्परतापूर्वक टीमें भेजकर सेनेटाइजेशन कराया जा रहा है।
नगर निगम प्रशासक एवं संभागायुक्त श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव के निर्देशों एवं निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता के आदेश पर कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने हेतु सेनेटाइजेशन कराने के लिए निगम के लगभग 01 दर्जन स्प्रीलिंकर्स युक्त सीवेज क्लीनिंग मशीनों के माध्यम से गांधी नगर, एयरपोर्ट चैराहा, पतांजलि कालोनी ए, बी एवं सी ब्लाक, अब्बास नगर, गोंदरमउ, अयोध्या नगर के समस्त सेक्टर, श्रीराम कालोनी, नया बसैरा, जनसंपर्क संचालनालय, रोशनपुरा, जहाॅगीराबाद, डीमार्ट बरखेड़ी रोड, शिरडीपुरम, सिक्युरटी लाईन, अन्ना नगर, कस्तुरबा नगर, रचना नगर, छोला दशहरा मैदान के आस-पास का क्षेत्र, राजीव कालोनी, प्रीत नगर, सागर सिटी, प्रेम सिटी, यशोदा नगर, पीएनटी कालोनी, सरस्वती नगर, 45 बंगला, माचना कालोनी, शिवानी काम्प्लेक्स, सुनहरी बाग, राजवैध कालोनी, कटियार मार्केट, राजहर्ष कालोनी, शकंुतला नगर, विनित कुंज, ईदगाह हिल्स, सनराइज कालोनी, संजय नगर, राम नगर, शर्मा कालोनी, कुम्हार पुरा, मिलेट्री गेट रोड, वसंुधरा कालोनी, इन्द्रा नगर, पुतलीघर, जीवन ज्योति कालोनी, सईद कालोनी, मुल्ला कालोनी, जेल कालोनी, बिजली कालोनी, पटेल नगर, निशांत पार्क क्षेत्र, कल्पना नगर, सोनागिरी क्षेत्र, अशोका गार्डन, ग्राम कोलुआ, सुंदर नगर, दशमेश नगर, सेमरा कलां, सोनिया गांधी कालोनी, साकेत नगर 2बी, पंचवटी मार्केट, जाटखेड़ी आदि क्षेत्रों के मुख्य मार्गों, कालोनी व बाजार क्षेत्रों में एंटी वायरस रसायनों का छिड़काव किया गया। 
पम्प एवं हस्तचलित मशीनों के माध्यम से गांधी मेडीकल कालेज, प्रशासन अकादमी का संपूर्ण क्षेत्र, पुलपुख्ता स्थित नगर निगम क्वाटर्स, चार इमली, निजामुद्दीन कालोनी, ई-2 अरेरा कालोनी, सलैया, सुरभि लाइफ अवधपुरी, 45 बंगला, जहांगीराबाद, अर्जुन नगर झुग्गी बस्ती सहित काॅल सेंटर के माध्यम से प्राप्त सूचनाओं पर भी त्वरित कार्यवाही करते हुए निगम के दलों ने सेनेटाइजेशन कार्य किया।     

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26562862

Todays Visiter:6591