26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

इन 5 तरीकों से बढ़ जाएगी स्मार्टफोन पर इंटरनेट की स्पीड

Previous
Next
स्मार्टफोन पर इंटरनेट सेवा का प्रयोग आम बात है, बिना इंटरनेट कनेक्शन के स्मार्टफोन आज के समय में एक डब्बे जैसा प्रतीत होता है। वहीँ आज अधिकतर लोग अपने स्मार्टफोन पर इंटरनेट सेवा की धीमी स्पीड से परेशान है।

अधिकतर लोगों फोन पुराना होने पर यह शिकायत करते है। भले ही आप इंटरनेट का उपयोग 3जी पर कर रहे हों लेकिन स्पीड 2जी के बराबर मिलती है। बहुत कम लोगों को यह पता होता है की धीमे इंटरनेट समस्या फोन से भी हो सकती है। हम आपको वह पांच तरीके बताने जा रहे है जिससे आप अपने एंड्राइड स्मार्टफोन की इंटरनेट स्पीड को बढ़ा सकते है।


1. एंटी वायरस स्कैनर से करें क्लीन
स्मार्टफोन के इंटरनेट ब्रॉउज़र को वायरस का खतरा सबसे अधिक होता है। वायरस सबसे पहले इंटरनेट की स्पीड को कम कर देता हैं। ऐसे में कोशिश करें की वायरस स्कैनर से अपने फोन को अक्सर स्कैन करें जिससे कि फोन सुरक्षित रहेगा और इंटरनेट स्पीड भी बेहतर होगी।

2. इंटरनेट ब्राउजर करें अपडेट
हम अधिकतर स्मार्टफोन पर आये हुए अपडेट को अनदेखा कर छोड़ देतें है,
जिसके वजह से ब्रॉउज़र सही से सपोर्ट नहीं करता और नेट की स्पीड धीमी हो जाती है। । अपडेट में हमेशा छोटी-छोटी कमियों को दूर कर ब्राउजिंग को बेहतर बनाया जाता है। अपडेट के लिए नोटिफिकेशन स्मार्टफोन पर खुद ही मिलता आता है, फोन के ब्राउ​जर को हमेशा अपडेट रखें।

3. डाउनलोड्स फोल्डर रखें क्लिन
इंटरनेट से हम अधिकतर कुछ न कुछ डानलोड करते हैं। ऐसे में डाउनलोड फोल्डर काफी भर जाता है, फोन के डाउनलोड को हमेशा क्लिन रखें। साथ ही भारी भरकम डाउनलोड भी न करें तो ज्यादा बेहतर होगा।

4. इंटरनल मैमोरी स्पेस को खाली रखें
स्मार्टफोन प्रयोग के दौरान इंटरनल मैमारी को जितना खाली रखेंगे फोन का परफॉर्मेंस उतना बेहरत होगा। इंटरनल मैमोरी भरने के साथ ही फोन धीमा हो जाता है इसका असर ब्राउजिंग के दौरान ​भी दिखाई देता है।

photo5.jpg


5. टैंपरोरी फाइल को करें डीलीट
स्मार्टफोन मोबाइल में बहुत से ऐसे एप्लिकेशन हैं जिनका प्रयोग से इंटरनेट स्पीड को तेज करने के लिए कर सकते हैं। इंटरनेट बूस्टर और ड्रॉयड आॅप्टिमाइजर जैसे एप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। ये आॅप्टिमाइजर फोन में उपलब्ध टैंपरोरी फाइल को ​डिलीट कर इंटरनेट स्पीड को तेज करते हैं।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26607948

Todays Visiter:2047