19-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

15वीं विधानसभा का प्रथम सत्र 7 जनवरी से 11 जनवरी 2019 तक

Previous
Next

भोपाल : बुधवार, दिसम्बर 26, 2018, मध्यप्रदेश की 15वीं विधानसभा का प्रथम सत्र सोमवार 7 जनवरी 2019 से 11 जनवरी 2019 तक आयोजित किया जाएगा। इस 5 दिवसीय सत्र में 5 बैठकों का आयोजन होगा।

अपर सचिव मध्यप्रदेश विधानसभा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 जनवरी,2019 सोमवार को शपथ/प्रतिज्ञान, 8 जनवरी, मंगलवार को शपथ/प्रतिज्ञान, अध्यक्ष का निर्वाचन, राज्यपाल का अभिभाषण, राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव, 9 जनवरी, बुधवार को निधन का उल्लेख, शासकीय कार्य, 10 जनवरी, गुरूवार को शासकीय कार्य, राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर चर्चा, 11 जनवरी, शुक्रवार को शासकीय कार्य, राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर चर्चा की जाएंगी।

वरिष्ठ् विधायक एन पी प्रजापति सहित 190 विधायकों ने अभी तक औपचारिकताएं पूर्ण की

विधान सभा सचिवालय में औपचारिकताएं पूर्ण करने वालों में आज प्रमुख वरिष्‍ठ विधायक नर्मदा प्रसाद प्रजापति,रामपाल सिंह के साथ विधायक रामेश्वकर शर्मा, ठाकुर सुरेन्द्रन सिंह नवल सिंह (शेरा भैया), ओ.पी. एस. भदौरिया, रामलाल मालवीय, मुकेश रावत, सुरेश धाकड़,गिरिराज दण्डोलतिया सहित आदि हैं। प्रजापति के साथ सचिवालय के प्रमुख सचिव ए.पी. सिंह सहित अधिकारियों ने सौजन्य  चर्चा की तथा सदस्योंर को प्रमुख सचिव द्वारा स्वाशगत किया गया ।  

प्रमुख सचिव श्री ए.पी. सिंह ने बताया कि संसदीय संघ-राष्ट्रकुल-विधायक क्लाब के 121 सदस्य् अभी तक पंजीयन हुये है। संसदीय संघ द्वारा संसदीय ज्ञान, प्रसार, जागरूकता तथा विभिन्न प्रकार की संगोष्ठिया तथा सेमीनार आयोजित किये जाते है तथा राज्यर स्तारीय-अंतर्राष्ट्रीय सत्र के अध्यन दौरे भी आयोजित होते है, विधायक क्लब का मुख्य कार्य स्वयं विधायकों द्वारा सांस्कृेतिक एवं मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित किये जाते है।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26561141

Todays Visiter:4870