19-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

सुनील जोशी हत्‍याकांड की फाइल फिर खुलेगी- पी सी शर्मा कानून मंत्री

राजकाज न्‍यूज, भोपाल

राज्‍य के विधि मंत्री पी सी शर्मा ने मीडिया से चर्चा के दाैरान कहा है कि प्रज्ञासिंह ठाकुर की भूमिका जांचने के लिए संघ प्रचारक सुनील जोशी हत्याकांड की फाइल फिर से खुलेगी। उल्लेखनीय है,इस हत्याकांड का फैसला देने वाले देवास जिले न्यायालय के तत्कालीन प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश राजीव म.आपटे ने अपने इस विषयक पारित आदेश के पृष्ठ क्र. 48 बिंदु क्र.124 में स्पष्ट लिखा है कि इस संवेदनशील व गंभीर मामले में जाँच एजेंसी थाना औद्योगिक नगर,देवास व NIA ने "पूर्वाग्रह या अज्ञात कारणों से अनुसंधान गंभीरतापूर्वक नहीं किया है"? यानी सारी स्थितियां स्वतः स्पष्ट हैं।

कांग्रेस नेता के के मिश्रा ने एक बयान में कहा है कि यही नहीं तत्कालीन शिवराज सरकार मेरे विरुद्ध लगाए गए कई झूठे प्रकरणों में न्यायालय द्वारा मुझे बरी कर दिए जाने के बाद भी अन्य उच्च न्यायालय में अपील करती रही, प्रज्ञासिंह से संबंधित इस गंभीर व महत्वपूर्ण निर्णय  के ख़िलाफ़ सरकार की ओर से अपील क्यों नहीं की गई"? लिहाज़ा, सुनील जोशी हत्याकांड की फाइल पुनः खोली जानी चाहिए।

उन्‍होंने कहा कि शिवराज चौहान, मौत पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, हम सभी इसके पक्षधर हैं, किन्तु इंदौर जिले की सांवेर तहसील के ग्राम पालिया में 19 मई (मतदान दिवस) को हुए एक दुर्भाग्यपूर्ण हत्याकांड को लेकर आपने जो "राजनैतिक  तत्परता दिखाई, चुनावी थकान के बावजूद भी आप मृतक के घर संवेदना प्रकट करने पहुंचे (जाना भी चाहिए), भाजपा की ओर से पीड़ित परिवार को 5 लाख रु. की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की( आपके राजनैतिक चरित्र को देखते हुए चाहे वह पूरी न हो), प्रदेश सरकार को खूब कोसा,इसी तत्परता आपने अपने ही संघ प्रचारक सुनील जोशी की हत्या को लेकर क्यों नहीं दिखाई थी,इसके मायने क्या रहे थे? मुझे विश्वास है आप अपने ही जिस संघ प्रचारक की हत्या को लेकर आपकी ही सरकार में अन्यान्य कारणों से न्याय नहीं दिला पाए थे,माननीय कमलनाथ जी की सरकार द्वारा उक्त प्रकरण की फाइल फिर से खोले जाने के प्रयास का स्वागत करेंगे।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26564068

Todays Visiter:7797