20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

प्रत्येक वितरण ट्रांसफार्मर पर अंकित होगा यूनिक आईडेंटिफिकेशन नम्बर

Previous
Next

खराब तथा जले ट्रांसफार्मर की त्वरित पहचान होगी : बदलना होगा आसान

भोपाल : शुक्रवार, जुलाई 19, 2019, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के कार्य-क्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम, चम्बल एवं ग्वालियर संभागों के 16 जिलों के प्रत्येक वितरण ट्रांसफार्मर को यूनिक आईडेंटिफिकेशन नम्बर (यूआईएन) दिया जायेगा। प्रदेश में विभिन्न योजनाओं के चलते विद्युत वितरण की अधोसंरचना में वृहद स्तर पर हुए विस्तार के मद्देनजर प्रत्येक वितरण ट्रांसफार्मर तथा प्रत्येक विद्युत खम्भे (पोल) पर यूआईएन नम्बर अंकित किया जायेगा। रबी सीजन में वितरण ट्रांसफार्मर के जलने अथवा खराब होने की सूचना पर यूआईएन नम्बर के आधार पर उस ट्रांसफार्मर की शीघ्र पहचान की जा सकेगी और कृषि उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।

कम्पनी के प्रबंध संचालक ने बताया कि आगामी रबी सीजन में कृषि उपभोक्ताओं को घोषित अवधि में निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना कम्पनी की प्राथमिकता है। कम्पनी कृषि क्षेत्र में खराब तथा जले ट्रांसफार्मर्स को शीघ्रतिशीघ्र बदलने तथा विद्युत उपभोक्ताओं को सतत् विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये संकल्पित है।

बिजली कंपनी द्वारा असम बाढ़ पीड़ितों को एक दिन का वेतन

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन असम के बाढ़ पीड़ितों को देने का निर्णय लिया है। एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कराया जाएगा।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26567078

Todays Visiter:2171